---विज्ञापन---

Amazon Great Indian Festival: लैपटॉप पर मची लूट! 50% से ज्यादा छूट के साथ खरीदने का मौका!

Amazon Great Indian Festival Sale 2022: अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। इसमें कई डील्स उपलब्ध हैं जिन्हें अप्लाई कर सस्ते में प्रोडक्ट्स खरीदा जा सकता है। अगर आप काफी दिनों से लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं वो भी कम बजट में तो ये सेल (Great Indian Festival Sale) आपके काम आ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 28, 2022 12:17
Share :
Amazon Great Indian Festival, Laptop Sale

Amazon Great Indian Festival Sale 2022: अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। इसमें कई डील्स उपलब्ध हैं जिन्हें अप्लाई कर सस्ते में प्रोडक्ट्स खरीदा जा सकता है। अगर आप काफी दिनों से लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं वो भी कम बजट में तो ये सेल (Great Indian Festival Sale) आपके काम आ सकती है। आज हम आपके लिए कुछ लैपटॉप लेकर आए हैं जो सेल के दौरान भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। आइए जानते हैं।

अभी पढ़ें Amazon Navratri Sale: स्मार्ट TV पर 55 प्रतिशत से ज्यादा की छूट! जान लें, कहीं हाथ से निकल जाए मौका

---विज्ञापन---

एचपी लैपटॉप (HP 15s, 11th Gen Intel Core i3)

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में HP 15s,11th Gen Intel Core i3 को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। ऐसे में आप इस लैपटॉप को 51,748 रुपये की जगह 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर मिल रहे अन्य ऑफर्स को अप्लाई कर लैपटॉप और भी कम कीमत पर पड़ सकता है।

लेनेवो लैपटॉप (Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3)

सेल में लेनेवो का IdeaPad Slim 3 Intel Core i3 लैपटॉप भी बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 62,390 रुपये है लेकिन 49 प्रतिशत छूट के साथ इसे सिर्फ 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Jio Phone 5G Price: आ रहा है सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, जानें खासियत और कीमत

एसर लैपटॉप (Acer Aspire 3 Laptop AMD 3020e Dual-Core)

सेल के दौरान Acer Aspire 3 Laptop AMD 3020e Dual-Core लैपटॉप को 34 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। Amazon Great Indian Festival सेल से आप इस लैपटॉप को 22,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत 34,999 रुपये है। इस पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट दी जा रही है।

ऑनर लैपटॉप (Honor MagicBook 15, AMD Ryzen 5 5500)

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से आप ऑनर मैजिकबुक  15, AMD Ryzen 5 5500U लैपटॉप सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 55,999 रुपये है लेकिन इसे 36,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर 34 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस पर बैक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिन्हें अप्लाई कर लैपटॉप को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 28, 2022 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें