---विज्ञापन---

Nokia C22: नोकिया का किफायती फोन लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर चलेगा 3 दिनों तक!

Nokia C22 Launch Price in India: नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने वाली लाइसेंस कंपनी HMD Global ने अपना नया फोन मार्केट में उतार दिया है। फोन को तगड़ी बैटरी के साथ कम कीमत में पेश किया है। नोकिया के बजट स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार करते हुए नोकिया सी22 को भारत में लॉन्च किया गया है। आइए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 15:09
Share :
Nokia c22 price, Nokia c22 pro, nokia c32, nokia c22 plus, Nokia c22 price in india, nokia c22 amazon, Nokia c22 review, nokia c22 release date,

Nokia C22 Launch Price in India: नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने वाली लाइसेंस कंपनी HMD Global ने अपना नया फोन मार्केट में उतार दिया है। फोन को तगड़ी बैटरी के साथ कम कीमत में पेश किया है। नोकिया के बजट स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार करते हुए नोकिया सी22 को भारत में लॉन्च किया गया है। आइए नोकिया सी22 की कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Nokia C22 Launch Price & Availability

नोकिया सी22 दो वैरिएंट- 2 जीबी रैम और 4 जीबी रैम में आता है। इसके 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। जबकि, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये है। फोन दो तीन कलर ऑप्शन्स- चारकोल, सैंड और पर्पल में आता है। उपलब्धता की बात करें तो आप फोन Nokia की आधिकारिक साइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Smartphone under 15000: ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन! एक कीमत सिर्फ 8,999 रुपये, देखें लिस्ट

Nokia C22 Smartphone Buy Offers

नोकिया सी22 की खरीद पर ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत 399 रुपये के प्लान पर जियो प्लस (पोस्टपेड) यूजर्स को 75 जीबी मासिक डेटा + 3 एड-ऑन सिम जियो प्लस (पोस्टपेड) नोकिया फोन यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त डेटा (10 जीबी अतिरिक्त मासिक डेटा 10 के लिए) के रूप में 3,500 रुपये तक के विशेष लाभ मिलेंगे।

1000 रुपये और 2500 रुपये तक के अतिरिक्त कूपन 700 रुपये के 3 महीने के ईजीडायनर सब्सक्रिप्शन के रूप में इक्सिगो पर 4500 रुपये से अधिक की उड़ानों पर 750 रुपये की छूट और 3 महीने की ईटी प्राइम सब्सक्रिप्शन को आप 1100 रुपये की जगह सिर्फ 49 रुपये में ले सकेंगे।

Nokia C22 Specs

नोकिया सी22 में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का स्पोर्ट्स एचडी+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो प्रदान करता है और कड़े ग्लास की एक परत से सुरक्षित है। बजट नोकिया स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन Android 13 (गो एडिशन) चलाता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

इसमें 2GB/4GB RAM है और यह 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड जोड़कर आंतरिक स्टोरेज का विस्तार भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G: बंपर ऑफर्स; 75 हजार का फोन सिर्फ 1,999 रुपये का! जानिए कैसे?

कैमरे की बात करें तो फोन में 13MP मुख्य सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

First published on: May 12, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें