TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Nokia 5710 XpressAudio: 7 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये शानदार फोन!

Nokia 5710 XpressAudio Launch Price: नोकिया कम बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन को लगातार पेश कर रहा हैं। इनमें अब एक नया स्मार्टफोन शामिल हो गया है जिसका नाम नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो (Nokia 5710 XpressAudio) है। इस फोन को 7 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। फोन की खासियत है […]

Nokia 5710 XpressAudio Launch Price: नोकिया कम बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन को लगातार पेश कर रहा हैं। इनमें अब एक नया स्मार्टफोन शामिल हो गया है जिसका नाम नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो (Nokia 5710 XpressAudio) है। इस फोन को 7 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। फोन की खासियत है कि इसके अंदर इयरफोन्स भी छुपे हुए हैं। आइए आपको Nokia 5710 XpressAudio के बारे में विस्तार से बताते हैं। अभी पढ़ें

Nokia 5710 XpressAudio Specifications

  • नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो में रिमूवेबल बैटरी है। इसमें 1450mAh की बैटरी है। स्टेंडबाय मोड पर ये 20 दिनों तक चलता है। इसके अलावा 6 घंटों का 4जी टॉक टाइम तक बैटरी चलती है।
  • 4G कनेक्टिविटी वाले इस फोन के पिछले हिस्से में TWS इयरबड्स छुपे हुए हैं। फोन में डुअल सिम और डेडीकेटेड ऑडियो कंट्रोल्स हैं। इसमें 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले और क्लासिक T9 कीबोर्ड है।
  • फोन में VGA कैमरा दिया गया है। इसमें एफएम रेडियो और TWS वायरलेस इयरफोन्स हैं। S30+ इन्टर्फेस पर काम करने वाला ये फोन 32GB माइक्रोएसडी कार्ड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Nokia 5710 XpressAudio Sale Begin

नोकिया 5710 XpressAudio को 17 अगस्त के दिन चीन में पेश किया गया है जिसकी पहली सेल शुरू हो चुकी है। ये फोन चीन में उपलब्ध है। फिलहाल, फोन को भारत में पेश नहीं किया गया है। इसे कब तक पेश किया जा सकता है, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। अभी पढ़ें Apple Event की डेट कन्फर्म, इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 14 Series समेत कई नए प्रोडक्ट्स

Nokia 5710 XpressAudio Price

कीमत की बात करें तो नोकिया का नया फोन 7,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया गया है। चीन में ये फोन 599 युआन यानी $87  यानी करीब 6940 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन के दो कलर ऑप्शन व्हाइट + रेड और ब्लैक + रेड उपलब्ध हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.