Netflix Watch History Delete Process: नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर सभी करते हैं। युवाओं के बीच ये प्लेटफॉर्म काफी प्रसिद्ध है। लेटेस्ट फिल्मों या कंटेंट देखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स एक खास प्लेटफॉर्म बन गया है। अगर आपने नेटफ्लिक्स अकाउंट किसी के साथ शेयर कर रखा है और आप नहीं चाहते कि आपके द्वारा प्लेटफॉर्म पर देखे गए कंटेंट दूसरों को शो हो।
खासतौर पर जब आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अकाउंट साझा कर रहे हैं, तो आपका देखने का इतिहास मिनटों में डिलीट (How to delete Netflix Viewing History) हो सकता है। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
और पढ़िए –Statue Marriage: प्यार अमर हो गया! प्रेमी जोड़े की आत्महत्या के बाद परिवार ने मूर्ति बनाकर कराई शादी
How to Delete Netflix Watch History in Hindi
अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में लॉगइन करें।
अकाउंट में मेन्यू ऑप्शन पर टैब करें।
इसके बाद अपनी प्रोफाइल सिलेक्ट करें।
अब व्यू एक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर माय एक्टिविटी पेज ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
यहां आप अपनी एक्टिविटी देख सकेंगे।
किसी विशेष शीर्षक को हटाने के लिए, शीर्षक के दाईं ओर नो साइन पर टैप करें।
इस तरह से नेटफ्लिक्स अकाउंट की वॉचिंग हिस्ट्री डिलीट हो सकेगी।