Netflix Watch History को करना चाहते हैं डिलीट, जानिए तरीका…
Netflix Watch History Delete Process: नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर सभी करते हैं। युवाओं के बीच ये प्लेटफॉर्म काफी प्रसिद्ध है। लेटेस्ट फिल्मों या कंटेंट देखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स एक खास प्लेटफॉर्म बन गया है। अगर आपने नेटफ्लिक्स अकाउंट किसी के साथ शेयर कर रखा है और आप नहीं चाहते कि आपके द्वारा प्लेटफॉर्म पर देखे गए कंटेंट दूसरों को शो हो।
खासतौर पर जब आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अकाउंट साझा कर रहे हैं, तो आपका देखने का इतिहास मिनटों में डिलीट (How to delete Netflix Viewing History) हो सकता है। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
और पढ़िए –Statue Marriage: प्यार अमर हो गया! प्रेमी जोड़े की आत्महत्या के बाद परिवार ने मूर्ति बनाकर कराई शादी
How to Delete Netflix Watch History in Hindi
- अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में लॉगइन करें।
- अकाउंट में मेन्यू ऑप्शन पर टैब करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल सिलेक्ट करें।
- अब व्यू एक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर माय एक्टिविटी पेज ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आप अपनी एक्टिविटी देख सकेंगे।
- किसी विशेष शीर्षक को हटाने के लिए, शीर्षक के दाईं ओर नो साइन पर टैप करें।
- इस तरह से नेटफ्लिक्स अकाउंट की वॉचिंग हिस्ट्री डिलीट हो सकेगी।
ऐसे भी कर सकते हैं हिस्ट्री डिलीट
- नेटफ्लिक्स अकाउंट को ओपन करें।
- इसके बाद प्राफाइल में जानकर अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब व्यूइंग एक्टिविटी कैटीगरी को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद व्यू ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- यहां आपको सारे व्यूइंग टाइटल्स शो होंगे।
- आप टैब करके इन्हें डिलीट कर सकते हैं।
और पढ़िए –Oppo A78 5G Smartphone की बिक्री शुरू, ऐसे पाएं 5899 रुपये की छूट!
कोई भी टाइटल जिसे आप इस देखने के इतिहास से हटाते हैं, 24 घंटों के अंदर हटा दिया जाएगा। इन टाइटलों को देखने के इतिहास से हटा दिए जाने के बाद, आप उन्हें होम स्क्रीन पर "हाल ही में देखे गए" या "देखना जारी रखें" कैटेगरी में नहीं देखेंगे, जब तक कि आप उन्हें दोबारा नहीं देखना चाहते हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.