भारतीय ग्रेमर्स के लिए BGMI के कमी को पूरा करने के लिए एक नए गेम ने मार्केट में एंट्री कर ली है। NetEase Games नामक कंपनी ने लॉस्ट लाइट (Lost Light) नाम की एक गेम लॉन्च की है। बताया जा रहा है कि ये गेम लवर्स को काफी पसंद आ सकती है। अगर आप भी गेम खेलने का शौक रखते हैं तो शायद ये आपके लिए एक अच्छी गेम साबित हो सकती है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पोस्ट-अपोकेलिप्टिक दुनिया को दर्शाने वाली Lost Light गेम गेर्मस को एक अच्छा एक्सपीरियंस दे सकती है। पिछले साल से इसकी टेस्टिंग चल रही है। हालांकि, अब इस गेम को लॉन्च कर दिया गया है। इसे टेस्टिंग के लिए गेम क्लोज्ड बीटा वर्जन पर पेश किया था और फिर चुनिंदा इलाकों में इसे लॉन्च किया था। वहीं, अब ये गेम सभी के लिए उपलब्ध कर दी गई है।
अभी पढ़ें – Swiggy से अब तक कितने रुपये का मंगवा चुके हैं खाना, ऐसे जानें
कैसे करें डाउनलोड
लॉस्ट लाइट नामक गेम को Android और iOS डिवाइस के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। ये गेम ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको सर्चिंग बार में Lost Light लिखकर सर्च करना होगा। वहां से आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Lost Light में क्या है खास
Lost Light गेम की खासियत पर अगर गौर करें तो इसमें दुश्मनों को खात्मा करने के साथ खुद का बचाव करना होता है। ये एक सर्वाइल शूटर गेम है। इस गेम में प्लेयर्स Firefly Force मेम्बर्स के रूप में खेलेंगे। इस फोर्स का मकसद सर्वाइवल है, जिसके लिए आपको टैक्टिक इस्तेमाल करना होता है। इस गेम में यूजर वॉरफेयर में हिस्सा ले सकता है।
अभी पढ़ें – Fire-Boltt की दो धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, 10 मिनट की चार्जिंग पर चलेगी पूरे दिन!
इसलिए रखा है लॉस्ट लाइट नाम
इस गेम की खासियत है कि इसमें अकेले भी खेला जा सकता है। इस गेम को गेमर्स वैसे ही खेल सकते है जैसे BGMI खेलते है। आपको इसमें BGMI की तुलना में अधिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस गेम में अडरग्रांउड बंकर बने हुए जिसे वजह से इसे लॉस्ट लाइट नाम दिया गया है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
(Adipex)
Edited By
Edited By