TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Motorola Moto E22s की हुई भारत में एंट्री, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Motorola Moto E22s Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Moto E22s है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G37 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC), 16MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। ये भारत में Moto E32 और Moto E40 जैसे […]

Motorola Moto E22s Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Moto E22s है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G37 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC), 16MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। ये भारत में Moto E32 और Moto E40 जैसे अन्य ई-सीरीज स्मार्टफोन से उपलब्ध है।

Moto E22s की कीमत और लॉन्च ऑफर

नए लॉन्च किए गए Moto E22s की भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि, Moto E22s को Flipkart और Motorola की ई-शॉप पर 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह भारत में ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर वेरिएंट में 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अभी पढ़ें  boAt की Wave Ultima Max स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेक्स और कीमत

Motorola Moto E22s पर लॉन्च ऑफर

लॉन्च ऑफर के रूप में, मोटोरोला 2,549 रुपये के Jio लाभ के साथ आ रहा है, जिसमें 2,000 रुपये कैशबैक भी शामिल है, जिसे उपयोगकर्ताओं के पहले रिचार्ज पर MyJio ऐप में 50 रुपये के 40 डिस्काउंट कूपन के रूप में जमा किया जाएगा। मोटो E22s यूजर्स को कैशबैक के लिए अपने Jio प्रीपेड फोन नंबरों को न्यूनतम 419 रुपये की कीमत के साथ रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा Moto E22s पर सालाना ZEE5 सब्सक्रिप्शन पर 549 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर 30 नवंबर 2022 तक वैध है।

Moto E22s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

अब बात करते हैं इस फोन के फीचर्स की। नया लॉन्च किया गया मोटो E22s 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz, 1600 x 720 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, IP52 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट कोटिंग और वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन है। फोन MediaTek Helio G37 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC स्टोरेज स्पेस के साथ जोड़ा गया है। 1TB माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसके स्टोरेज स्पेस को और बढ़ाया जा सकता है। यह Motorola के My UX के साथ Google का Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। अभी पढ़ें Meta: फेसबुक बंद कर रहा है अपना सबसे बड़ा यूजर फ्रेंडली 'फीचर', जानें इसकी जगह क्या होगा खास इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Moto E22s में 4G कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाईफाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS, ब्लूटूथ 5.0 और एक 3.5mm जैक है। यह 10W चार्जर और 5,000mAh की बैटरी के सपोर्ट के साथ आता है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.