TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Motorola ने की जियो के साथ साझेदारी, इन चुनिंदा फोनों पर मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट

Motorola 5G Support Smartphones: मोटोरोला ने यूजर्स को “ट्रू 5G” सेवा अनुभव देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि कंपनी जियो की स्टैंड-अलोन 5जी टेक्नोलॉजी को अनलॉक करने के लिए फोन के लिए एक अपडेट जारी कर रही है। Jio एक “वेलकम ऑफर” […]

Motorola 5G Support Smartphones: मोटोरोला ने यूजर्स को "ट्रू 5G" सेवा अनुभव देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि कंपनी जियो की स्टैंड-अलोन 5जी टेक्नोलॉजी को अनलॉक करने के लिए फोन के लिए एक अपडेट जारी कर रही है। Jio एक "वेलकम ऑफर" पेश कर रहा है जिसके जरिए आप इसकी 5G सेवाओं के लिए मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं। वर्तमान में, जियो की 5G सेवाएं भारत के कुछ शहरों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा भारती एयरटेल भी पूरे भारत में अपनी 5जी प्लस सेवाओं का विस्तार करने में लगी हुई है। और पढ़िएMicrosoft ने की घोषणा, 10 जनवरी से नहीं करेगा इन Windows को सपोर्ट!

Motorola 5G Support Smartphones List

Motorola के सभी यूजर्स 5G का फायदा नहीं उठा पाएंगे। कुछ ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट है। इसमें मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला G62 5G, मोटोरोला एज 30, मोटोरोला G82 5G, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटोरोला G71 5G, मोटोरोला G51 5G, मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन शामिल हैं।

Airtel 5G का भी मिलेगा सपोर्ट 

खबर ये भी है कि ऊपर बताए गए मोटोरोला मॉडल्स एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस को भी सपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि एयरटेल ने दिल्ली, इंदौर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, पटना, लखनऊ, वाराणसी, शिमला, इंफाल, गुरुग्राम, अहमदाबाद, पानीपत, गुवाहाटी, पुणे और विजाग में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। और पढ़िएMotorola का 22 हजार वाला 5G Smartphone सिर्फ 699 रुपये में, डील जानकर आप भी कहेंगे- अरे वाह!

Reliance Jio 5G Availability Cities 

रिलायंस जियो की 5G सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक और औरंगाबाद में भी उपलब्ध है। जियो का 5G मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में भी उपलब्ध है।

कैसे करें Airtel और Jio की 5G सर्विस का यूज?

एयरटेल और जियो की 5G सेवाओं के लिए साइन अप करना बहुत आसान है। ग्राहकों को ये देखना होगा कि उनका स्मार्टफोन लेटेस्ट Android OS या iOS वर्जन पर चल रहा है या नहीं। एयरटेल के मामले में, यूजर्स को केवल अपने उपकरणों पर 5G नेटवर्क सक्षम करना होगा। जियो में, यूजर्स को MyJio ऐप खोलना होगा, और “वेलकम ऑफर” के लिए साइन अप करना होगा। दोनों कंपनियां फ्री में 5G सर्विस दे रही हैं। इसके लिए यूजर्स को अपना सिम कार्ड बदलने की भी जरूरत नहीं है।

इन स्मार्टफोन कंपनियों को भी मिल रहा है 5जी सपोर्ट

इसके अलावा अन्य कंपनियां जैसे वनप्लस, सैमसंग आदि भी अपने फोन में 5जी की सुविधा दे रही हैं। इसके अलावा एप्पल के चुनिंदा iPhone जैसे- iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone SE सीरीज और iPhone 12 सीरीज को भी 5जी सपोर्ट मिल रहा है। और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.