Motorola G62 5G Sale: देश में जल्द ही 5जी नेटवर्क सर्विस की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में अगर आपके पास 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन (5G Smartphone) नहीं है या फिर आप लेटेस्ट फीचर और बेहतरीन कैमरे का स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन जी62 5जी (Moto G62 5G) काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Motorola G62 5G Price Discount Sale
फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाएगी। इनमें से एक मोटोरोला जी62 5जी स्मार्टफोन भी है जो सस्ते में बेचा जाएगा। हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart Smartphone Deals) ने इस पर मिलने वाले ऑफर का ऐलान किया था। इसके मुताबिक फोन को 25 हजार रुपये की जगह सिर्फ 9000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?
अभीपढ़ें– हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ सस्ते में पाएं कई ओटीटी बेनिफिट्स, जानें और भी है बहुत कुछ
Flipkart Motorola G62 5G Sale
फ्लिपकार्ट की आगामी सेल The Big Billion Days में Motorola G62 को बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल किया जाएगा। इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 24,999 रुपये में नहीं बल्कि 20 प्रतिशत छूट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला जी62 को खरीदने के लिए अगर आप Axis Bank कार्ड का यूज करेंगे तो 5 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिए 1 हजार रुपये का लाभ पा सकते हैं।
फोन पर 19000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप पुराने फोन को एक्चसेंज करते हैं और वो अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आता है तो आपको फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये पड़ सकती है।