TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Motorola Edge 40 Neo भारत में लॉन्च, जानें Moto G84 और G54 में से कौन सा सबसे बेस्ट

Motorola Edge 40 Neo vs Moto G84 vs G54: एक वक्त था जब मोटोरोला के फोनों का नाम सभी की जुबां पर रहता था। वहीं, अब इस साल की शुरुआत के साथ ही कंपनी की पूरी कोशिश दिख रही है कि वो लोगों का दिल जीतना चाह रहा है। हाल ही में कंपनी मोटोरोला एज […]

Motorola Edge 40 Neo vs Moto G84 vs G54: एक वक्त था जब मोटोरोला के फोनों का नाम सभी की जुबां पर रहता था। वहीं, अब इस साल की शुरुआत के साथ ही कंपनी की पूरी कोशिश दिख रही है कि वो लोगों का दिल जीतना चाह रहा है। हाल ही में कंपनी मोटोरोला एज 40 नियो को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मोटोरोला जी84 और मोटोरोला जी54 को लॉन्च किया था। नया मोटो एज 40 नियो एक एंट्री-वेरिएंट है जबकि, मोटो जी84 और मोटो जी54 भी कम नहीं है। अगर आप इन तीनों में से कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आइए मोटोरोला एज 40 नियो की तुलना मोटो जी84 और मोटो जी54 से करते हैं।

Moto Edge 40 Neo vs Moto G84

       Moto Edge 40 Neo   Moto G84  
कलर ऑप्शन्स सुथिंग सी, ब्लैक ब्यूटी, और कैनेल बे विवा मैजेंटा, मार्शमैलो ब्लू और मिडनाइट ब्लू
डिस्प्ले 6.55-inch 144Hz pOLED 6.55-inch 120Hz pOLED
रैम 8GB / 12GB 12GB
स्टोरेज 128GB / 256GB 256GB
कीमत 23,999 / 25,999 19,999
प्रोसेसर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
रियर कैमरा 50MP Ultra Night Vision with IOS + 13MP Ultra Wide 50MP (OIS) + 8MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
बैटरी 5000mAh 5000mAh
 

Moto Edge 40 Neo vs Moto G54

           Moto Edge 40 Neo       Moto G54
डिस्प्ले 6.55-inch 144Hz pOLED 6.5-inch IPS LCD 120Hz
रैम 8GB / 12GB 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB / 256GB 128GB/ 256GB
कीमत 23,999 / 25,999 15,999 / 18,999
प्रोसेसर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर
रियर कैमरा 50MP Ultra Night Vision with IOS + 13MP Ultra Wide 50MP (OIS) + 8MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
बैटरी 5000mAh 6000mAh
कलर ऑप्शन्स सुथिंग सी, ब्लैक ब्यूटी, और कैनेल बे मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और पर्ल
वजन 170 grams 192 grams
  ऊपर हमने आपको मोटोरोला एज 40 नियो और मोटो जी84 में अंतर बताने के अलावा मोटोरोला एज 40 नियो और मोटो जी54 के बीच भी अंतर बताया जिससे आप खुद अब फैसला कर सकते हैं कि कौन सा फोन लेना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.