---विज्ञापन---

स्मार्टवॉच नहीं अब Smartphone होगा कलाई पर, Motorola ला रहा जबरदस्त Bendable Phone

Motorola Bendable Phone: लेनोवो टेक वर्ल्ड 2023 में Motorola ने Bendable pOLED डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया है। जो काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 26, 2023 10:18
Share :
Motorola Bendable Phone

Motorola Bendable Phone: मार्केट में कुछ समय से फोल्डेबल फोन्स का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनियां भी ऐसे फोन्स की सेल्स को बढ़ाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन हाल ही में मोटोरोला ने इस सेगमेंट में कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जिसके बाद कई बड़ी कंपनियों के होश उड़ गए हैं। जी हां, एक तरफ जहां कंपनियां फोल्डेबल फोन्स बनाने की रेस में दौड़ रही हैं। वहीं Motorola ने अपने Bendable Phone को शोकेस करके सबको हैरान कर दिया है।

Lenovo Tech World 2023

लेनोवो टेक वर्ल्ड 2023 में कंपनी ने इस Bendable pOLED डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया है। इस नए स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ पोलेड स्क्रीन है और इसे पीछे की ओर मोड़कर कलाई के चारों ओर रिस्टबैंड या स्मार्टवॉच की तरह पहना भी जा सकता है। इसे आप नार्मल फोन की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप 4.6-इंच डिस्प्ले के साथ सेल्फ-स्टैंडिंग पोजीशन में भी यूज कर सकते हैं। हालांकि, ये नया डिवाइस स्टोर्स में कब दिखाई देगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः लो जी… WhatsApp पर आ गया कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए चैटिंग का लें मजा

Motorola Rollable Rizr

मोटोरोला ने इस साल की शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में Motorola Rollable Rizr कॉन्सेप्ट की झलक पेश की थी। मोटोरोला के अलावा, वीवो, ट्रांसन होल्डिंग्स और टीसीएल सहित कई ब्रांड्स 2024 में एक और रोलेबल डिस्प्ले फॉर्म फैक्टर पेश करने के लिए कमर कस रहे हैं। वहीं सैमसंग इस वक्त फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे ऊपर बना हुआ है।

---विज्ञापन---

Generative AI Features भी किए पेश  

इस इवेंट के दौरान मोटोरोला ने कुछ जेनरेटिव एआई फीचर्स को भी पेश किया है। इसके अलावा, ब्रांड ने घोषणा की कि वह पीसी और स्मार्टफोन दोनों के लिए मोटोएआई नाम से एक पर्सनल असिस्टेंट तैयार कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने एक एआई कॉन्सेप्ट मॉडल का भी अनावरण किया है। जो यूजर एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना देगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 26, 2023 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें