Moto E22s Smartphone Sale in Flipkart India: इस हफ्ते की शुरुआत में, मोटोरोला ने भारत में मोटो E22s स्मार्टफोन को प्रीमियम दिखने वाले डिजाइन के साथ किफायती कीमत पर लॉन्च किया था। अब इस बजट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसकी कीमत कम हो सकती है।
अभीपढ़ें– Diwali 2022 Gifts: बजट फ्रेंडली हैं ये कुछ तोहफे, लेने वाले के चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान!
Motorola Moto E22s Launch price and availability
मोटो E22s का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये की कीमत के साथ है। इसके दो कलर ऑप्शन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू हैं। फ्लिपकार्ट Moto E22s Smartphone को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इस पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है।