TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपका भी फोन हो जाता है गर्म? जानिए इसकी वजह और छुटकारा पाने का तरीका

Smartphone Tips and Tricks: फोन ब्लास्ट होने की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा। इनमें से ज्यादातर मामले फोन हीटिंग (Phone Heating) से संबंधित होते हैं। इसलिए जरूरी है कि अपने फोन को हीट (Phone Heating Solution) होने से बचाए रखें। अगर आपका फोन भी काफी हीट होता है तो इसके होने के […]

Smartphone Tips and Tricks: फोन ब्लास्ट होने की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा। इनमें से ज्यादातर मामले फोन हीटिंग (Phone Heating) से संबंधित होते हैं। इसलिए जरूरी है कि अपने फोन को हीट (Phone Heating Solution) होने से बचाए रखें। अगर आपका फोन भी काफी हीट होता है तो इसके होने के कारण का पता जरूर लगाएं।   और पढ़िए - Infinix Hot 12: कई फीचर्स का पिटारा है ये 50MP कैमरे का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए…   फोन हीटिंग (Phone Heating Prevention) की समस्या कई कारण से हो सकती है। इनमें फोन का अधिक यूज करना, चार्जिंग करना, गलत तरह से फोन का इस्तेमाल करना आदि कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फोन गर्म होने (Phone Overheating Reason) का क्या कारण हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

फोन गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं?

डिस्प्ले ब्राइटनेस को रखें कम- अक्सर लोग अपने फोन की ब्राइटनेस काफी ज्यादा करके रखते हैं। ऐसे में फोन ओवरहीट हो सकता है। दरअसल, अधिक ब्राइटनेस से बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और फिर फोन हीट होने लगता है। आउटडोर में स्क्रीन देखने में परेशानी आने पर ब्राइटनेस को बढ़ाने से बेहतर है कि आप एंटी ग्लेयर कवर का यूज कर लें। ऐसे में धूप की रोशनी होने पर भी फोन की स्क्रीन आराम से देखी जा सकेगी और हीटिंग से भी बचा जा सकेगा।   और पढ़िए - WhatsApp पर जारी हुआ नया अपडेट, चैटिंग करते हुए सुन सकेंगे किसी और यूजर का वॉयस मैसेज   डायरेक्ट धूप से रखें दूर- अपने स्मार्टफोन को सीधे धूप के संपर्क में ना रखें। फोन पर सीधी धूप पड़ने से हीटिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि अपने फोन को धूप से दूर रखें और ओवरहीटिंग की समस्या से बचे रहें। गैरजरूरी ऐप्स को करें बंद- भले ही आप फोन या उस पर किसी ऐप का यूज ना कर रहे हो लेकिन बैकग्राउंड में ऐप्स चलते रहते हैं। ऐसे में फोन में हीटिंग की समस्या होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि अपने फोन में गैरजरूरी ऐप्स को स्वाइप करके हटा दें। फोन का केस हटाएं- कई बार फोन हीट होने का कारण स्मार्टफोन का कवर भी हो सकता है। ज्यादातर लोग फोन के लिए केस का इस्तेमाल करते हैं जिससे हीट वेंट ब्लॉक होता है और उसमें हीटिंग पैदा होती है।   और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.