TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Mini Heater: न जगह की दिक्कत, न ज्यादा बिल की खपत! प्लग में फिट होते ही कमरा करेगा गर्म

Mini Heater: सर्दी के मौसम में कमरे को गर्म करने के लिए आप एक मिनी पोर्टेबल हीटर खरीद सकते हैं। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 21, 2023 16:58
Share :

Mini Heater: धीरे-धीरे सर्द मौसम शुरू हो चुका है और ठंड से बचने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके को अपनाते हैं। सर्दियों के कपड़े खरीदने शुरू हो गए हैं तो चादर की जगह अब हमने कंबल उड़ना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों में ये ठंडी हवाएं इतनी ज्यादा बढ़ जाएंगी कि घर से बाहर रहना तो दूर घर में ही शिमला का एहसास होने लगेगा। सर्दी के मौसम में खुद को और कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर ही एकमात्र हल बचेगा। अगर आपके यहां भी काफी सर्दी हो जाती है और इससे बचने के लिए आपको हीटर का सहारा लेना पड़ता है तो आइए आपको ऐसे हीटर के बारे में बताते हैं जो बिना जगह लिए और ज्यादा बिजली खपत के आपके कमरे को गर्म कर देगा।

न जगह की दिक्कत, न ज्यादा बिल की खपत!

दरअसल, आज हम जिस हीटर की बात कर रहे हैं वो एक मिनी पोर्टेबल हीटर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके कमरे में कोई बड़ी जगह के होने की कोई जरूरत नहीं है। ये सस्ता पोर्टेबल हीटर बिजली के प्लग में फिट होकर कमरे को गर्म करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें- Beneficiary को बिना Account से जोड़े 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं आप, जानिए कैसे?

Cheapest Plug-In Portable Heater 

सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही रूम हीटर (Room Heater Price in India) की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगती है। हालांकि, बदलती टेक्नोलॉजी के कारण रूम हीटर भी अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ आने लगे हैं। हम आपको जिस पोर्टेबल हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं वो एक हैंडी कॉम्पैक्ट प्लग-इन पोर्टेबल डिजिटल इलेक्ट्रिक हीटर है। इसे आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं।

Plug-In Portable Digital Electric Heater Price 

ऑनलाइन खरीदने का सोच रहे हैं तो आप अमेजन के जरिए प्लग-इन पोर्टेबल हीटर को खरीद सकते हैं। यहां पर इसकी कीमत 980 रुपये की जगह 578 रुपये है। इसकी कीमत पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ऑफर का लाभ भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Electricity Saving Tips: सर्दियों में बिजली का बिल आएगा आधा! बस अपना लें ये टिप्स

Plug-In Room Heater Specifications

इस पोर्टेबल प्लग-इन पोर्टेबल हीटर के खासियत की बात करें तो इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन, एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और सेफ्टी प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। इस हीटर की मदद से 250 स्क्वायर फीट तक का क्षेत्र गर्म हो सकता है। इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। इसमें 12 घंटे का टाइमर दिया गया है।

First published on: Nov 21, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version