---विज्ञापन---

Microsoft Layoffs: फिर जाएगी नौकरी…बड़ी छंटनी की तैयारी में Microsoft, जानें वजह

Microsoft Layoffs 2025: माइक्रोसॉफ्ट इन दिनों छंटनी करने की तैयारी में है। सीनियर स्टाफ के कुछ कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाला जा सकता है। चलिए जानें इसकी क्या है वजह...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 9, 2025 09:46
Share :
Microsoft Layoffs 2025

Microsoft Layoffs 2025: एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट ने खराब परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को टारगेट करते हुए छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में सामने आई Business Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही छंटनी होने जा रही है, लेकिन कंपनी ने अफेक्टेड कर्मचारियों की सटीक जानकारी नहीं दी है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कंपनी का फोकस हाई परफार्मिंग टैलेंट को ढूंढ़ने पर है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब कर्मचारी परफॉर्मेंस एक्सपेक्टेशंस को पूरा नहीं करते, तो कार्रवाई की जाती है।

परफॉर्मेंस बेस्ड छंटनी के बाद होगी भर्ती?

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह छंटनी सभी लेवल के Employees को एफेक्ट करेगी, जिसमें 80वें लेवल तक का सीनियर स्टाफ भी शामिल है। यह कदम सुरक्षा प्रभाग सहित कई विभागों पर असर डाल सकता है। हालांकि, प्रवक्ता ने बताया है कि परफॉर्मेंस बेस्ड छंटनी के बाद खाली हुए पदों को अक्सर नए कर्मचारियों से भरा जाता है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता। जानकारी के मुताबिक, 2024 के मिड तक, Microsoft ने दुनिया भर में लगभग 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale से पहले iPhone 16 और 16 Plus की गिरी कीमत, मिस न करें ये बेस्ट डील!

कंपनी ने अपनाई वर्कफोर्स रिस्ट्रक्चरिंग स्ट्रेटेजी

Microsoft के CEO सत्य नडेला ने लंबे समय से वर्कफोर्स रिस्ट्रक्चरिंग स्ट्रेटेजी अपनाई है। 2014 में नडेला के कार्यभार संभालने के बाद 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। इसके बाद 2023 में Xbox और अन्य डिवीजन से 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाला गया था।

---विज्ञापन---

पिछले साल भी गई थी हजारों कर्मचारियों की नौकरी

यही नहीं पिछले साल 2024 की शुरुआत में Activision Blizzard के एक्वीजीशन के बाद, गेमिंग डिवीजन में 2 हजार और बाद में Azure क्लाउड सर्विस डिवीजन में 1 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था। इसके अलावा, सितंबर 2024 में Xbox डिवीजन में 650 लोगों की नौकरी गई।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 09, 2025 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें