TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

60 Android ऐप्स में घुसा खतरनाक वायरस Goldoson, आपको बर्बाद करें, उससे पहले उठाएं ये कदम

McAfee ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि Google Play Store पर 60 Android ऐप्स में एक खतरनाक मैलवेयर छिपा हुआ है। इनमें से कई ऐप बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं और अब तक सौ मिलियन (दस करोड़) से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके हैं। कंपनी ने बताया कि नए मैलवेयर को Goldoson (गोल्डोसन) नाम […]

McAfee ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि Google Play Store पर 60 Android ऐप्स में एक खतरनाक मैलवेयर छिपा हुआ है। इनमें से कई ऐप बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं और अब तक सौ मिलियन (दस करोड़) से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके हैं। कंपनी ने बताया कि नए मैलवेयर को Goldoson (गोल्डोसन) नाम दिया गया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह खतरनाक मैलवेयर एक थर्ड पार्टी लाइब्रेरी का हिस्सा है, जिसे अनजाने में ही ऐप्स में जोड़ा गया है। इससे प्रभावित होने वाले ऐप्स में L.POINT, L.PAY, GOM प्लेयर, मनी मैनेजर एक्सपेंस एंड बजट जैसे लोकप्रिय नाम भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Call भी कर पाएंगे रिकॉर्ड, ये हैं आसान टिप्स McAfee की रिसर्च टीम ने कहा है कि गोल्डोसन नाम का यह मैलवेयर यूजर्स के स्मार्टफोन तथा उससे जुड़ी डिवाईसेज को कंट्रोल कर सकता है। उनका जीपीएस लोकेशन डेटा चुरा सकता है। सबसे बड़ी बात, कि यूजर्स की जानकारी में आए बिना यह स्मार्टफोन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर भी क्लिक कर सकता है। रिसर्च टीम के अनुसार मैलवेयर का डेटा कलेक्शन फंक्शन लगभग 48 घंटों में एक बार एक्टिव होता है। इस दौरान वह जितना भी मैक्सिमम डेटा एकत्रित कर सकता है, उसे यूजर की जानकारी के बिना पूरा का पूरा सर्वर को भेज सकता है। यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

कई ऐप डवलपर्स ने हटाया मैलवेयर को

गूगल और मैकेफी द्वारा गोल्डोसन की जानकारी दिए जाने के बाद कई ऐप डवलपर्स ने इसे अपने ऐप से हटा दिया है। जबकि दूसरे ऐप जिन्होंने इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, उन्हें गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। यदि आपके भी फोन में ऐसा कोई ऐप है तो आप उसे जल्द से जल्द अपडेट या अनइंस्टॉल करके खुद को बचा सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.