TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Maxima Max Pro X4 Plus रग्ड स्मार्टवॉच की भारत में एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Maxima Max Pro X4 Plus Rugged Smartwatch: दिग्गज स्मार्टवॉच निर्माता मैक्सिमा ने मैक्स प्रो एक्स4+ रग्ड स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। भारत में ये वॉच 3 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई है। बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ वॉच की मार्केट में एंट्री हो गई है। आइए आपको मैक्स प्रो […]

Maxima Max Pro X4 Plus Rugged Smartwatch: दिग्गज स्मार्टवॉच निर्माता मैक्सिमा ने मैक्स प्रो एक्स4+ रग्ड स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। भारत में ये वॉच 3 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई है। बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ वॉच की मार्केट में एंट्री हो गई है। आइए आपको मैक्स प्रो एक्स4 प्लस की कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Maxima Max Pro X4 Plus Specifications

मैक्सिमा के मैक्स प्रो एक्स4+ में 1.32 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (एओडी) के साथ है। इसमें 360*360 पिक्सल अल्ट्रा रेजोल्यूशन स्क्रीन है। ये वॉच सुपरफास्ट संचालन के लिए अत्याधुनिक रियलटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें एडवांस ब्लू टूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी और सिरी/गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। और पढ़िए -OnePlus Monitor E24 और X27 की बिक्री शुरू, जानें कीमत और उपलब्धता

Maxima Max Pro X4 Plus Price and Availability in India

मैक्स प्रो एक्स4 प्लस वॉच को प्रीमियम रग्ड डिजाइन और हार्ड केस के साथ तैयार किया गया है। इसके तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, मिलिट्री ग्रीन और डेजर्ट खाकी शामिल है। इस घड़ी की कीमत 2,699 रुपये से शुरू है। ये वॉच ऑफलाइन और सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Maxima Max Pro X4 Plus Features

कई मेनू डिजाइनों के साथ एडवांस यूआई डिजाइन मैक्स प्रो एक्स4+ को अधिक फंक्शनल और डायनामिक बनाता है। अन्य टॉप विशेषताओं की बात करें तो इसमें कॉलिंग कार्यों के लिए एडवांस चिप, स्मार्ट डायल पैड, संपर्क और कॉल लॉग्स, पासवर्ड के साथ स्क्रीन लॉक, 100+ वॉच फेस, 600 निट्स ब्राइटनेस आदि शामिल हैं। और पढ़िए -Cheapest Recharge Plan: सिर्फ 107 रुपये में ये कंपनी दे रही है कई बेनिफिट्स, जानकर तुरंत करना चाहेंगे रिचार्ज! मैक्सिमा की वॉच का डिजाइन आज के स्टाइल के हिसाब तैयार है। इसमें कई फिटनेस फीचर्स हैं। वॉच में 30 प्लस स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट (HR) / SpO2 / स्लीप मॉनिटरिंग और सेडेंटरी / ड्रिंकिंग रिमाइंडर फीचर्स हैं। वॉच में 340mAh बैटरी दी गई है जो बिना रुके काफी समय तक काम कर सकती है। इसमें इन वॉच्स में प्रीमियम स्पीकर के साथ अल्ट्रा-क्लियर साउंड भी है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.