---विज्ञापन---

Cheapest Recharge Plan: सिर्फ 107 रुपये में ये कंपनी दे रही है कई बेनिफिट्स, जानकर तुरंत करना चाहेंगे रिचार्ज!

Cheapest Recharge Plan: क्या आप किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं? या फिर आपके पास दो सिम कार्ड है लेकिन दोनों सिम नंबर को एक्टिवेट रखने के लिए महंगा रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते हैं? तो ऐसे में आप 107 रुपये का रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं जिसमें कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स शामिल है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 15, 2023 12:09
Share :
Cheapest Recharge Plan, BSNL Rs 107

Cheapest Recharge Plan: क्या आप किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं? या फिर आपके पास दो सिम कार्ड है लेकिन दोनों सिम नंबर को एक्टिवेट रखने के लिए महंगा रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते हैं? तो ऐसे में आप 107 रुपये का रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं जिसमें कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स शामिल है।

ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसका रिचार्ज करवाकर आप अपनी सिम को सस्ते में एक्टिवेट रख सकते हैं। आइए 107 रुपये में आने वाले इस किफायती प्लान (Cheapest Recharge Plan under 108) के बारे में विस्तार से जानते हैं और साथ ही ये किस कंपनी की ओर ऑफर किया जा रहा है ये भी जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Elon Musk ने की ट्विटर के नए CEO की घोषणा! कहा- “उस दूसरे आदमी से बहुत बेहतर”

Best Recharge Plan Rs 107 Plan

आज हम आपको 107 रुपये का बेस्ट रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जो कई बेनिफिट्स के साथ आता है। अगर आप डेटा, कॉलिंग समेत अन्य सुविधा का फायदा 84 दिनों तक उठाना चाहते हैं तो ये प्लान बेस्ट हो सकती है।

---विज्ञापन---

Rs 107 Recharge Plan

दरअसल, बीएसएनएल की ओर से 107 रुपये का रिचार्ज प्लान दिया जाता है। 84 दिनों तक की वैलिडिटी वाला ये प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में 1GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ये एक लंबी वैलिडिटी प्लान है जो लगभग 3 महीने की वैधता के साथ आता है।

और पढ़िए –Maxima Max Pro X4 Plus रग्ड स्मार्टवॉच की भारत में एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Sim Active Plan under 150

अगर आप सिम एक्टिव रखने के लिए किसी किफायती प्लान की तलाश में है तो इस 107 रुपये के रिचार्ज से आपकी तलाश पूरी हो सकती है। बता दें कि सिम एक्टिवेट रखने के लिए बीएसएनएल कई प्लान ऑफर करता है। फिलहाल, कंपनी ग्राहकों को 4जी सपोर्ट प्लान ऑफर करती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 10:42 PM
संबंधित खबरें