---विज्ञापन---

Apple के दमदार लैपटॉप का धड़ाम गिरा Price, मिस मत करना ये बेहतरीन डील

MacBook Pro Discount Offer on Vijay Sales: एप्पल के दमदार लैपटॉप पर इस वक्त 18 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग या प्रोग्रामिंग जैसे कामों के लिए पावरफुल लैपटॉप चाहिए तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 30, 2024 09:37
Share :
MacBook Pro Discount Offer on Vijay Sales

MacBook Pro Discount Offer on Vijay Sales:  क्या आप भी 2023 के अंत में रिलीज हुए Apple के हाई-एंड MacBook Pro मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए गुड न्यूज है। कुछ MacBook Pro मॉडल इस वक्त विजय सेल्स पर सबसे कम कीमतों पर बिक रहे हैं। वेबसाइट Apple लैपटॉप पर 18,310 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। चलिए इस बेहतरीन डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

MacBook Pro M3 पर डिस्काउंट ऑफर

Apple के 14-इंच MacBook Pro M3 मॉडल में 10-कोर GPU और 512GB स्टोरेज मिलती है, जो विजय सेल्स पर अभी बिना किसी एक्स्ट्रा ऑफर के 1,58,990 रुपये में लिस्टेड है। यह इसकी लॉन्च कीमत 1,69,900 रुपये से कम है, साइट के मुताबिक लैपटॉप पर 10,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी है, जिससे कीमत घटकर 1,53,990 रुपये हो जाएगी। तो, कुल डिस्काउंट ऑफर बैंक ऑफर के साथ 15,910 रुपये है।

---विज्ञापन---

MacBook Pro Discount Offer on Vijay Sales

MacBook Pro M3 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

जो लोग M3 प्रो चिप और 14-कोर GPU के साथ 14-इंच MacBook Pro खरीदना चाहते हैं, वे इसे भी अभी सस्ते में खरीद सकते हैं। विजय सेल्स पर ये MacBook Pro इस वक्त 1,86,590 रुपये में मिल रहा है। याद दिला दें कि भारत में इसी डिवाइस की घोषणा 512GB मॉडल के लिए 1,99,900 रुपये में की गई थी। इस हिसाब से प्लेटफॉर्म लैपटॉप पर 13,310 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन

कुल 18,310 रुपये की छूट!

इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। इससे इस MacBook Pro की कीमत घटकर 1,81,590 रुपये हो जाती है। अगर हम फ्लैट छूट और बैंक ऑफर दोनों को मिल दें तो यह कुल छूट 18,310 रुपये हो जाती है।

कौन सा खरीदें?

अगर आप रोजमर्रा के कामों के लिए एक बेसिक लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो MacBook Pro M3 एक बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपको वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग या प्रोग्रामिंग जैसे कामों के लिए ज्यादा पावर की जरूरत है, तो आपको M3 Pro या M3 Max-पावर्ड Apple लैपटॉप के साथ ही जाना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 30, 2024 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें