---विज्ञापन---

Long Validity Plan: ये है 180 दिन की वैधता का धांसू प्लान! कम कीमत में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Long Validity Plan: आजकल टेलीकॉम कंपनियां किफायती और अधिक वैलिडिटी प्लान को पेश कर रही है। 1 दिन से लेकर 365 दिनों की वैधता के साथ तमाम रिचार्ज प्लान आते हैं। सभी की कीमतें अलग-अलग और कोई कंपनी तो बेनिफिट्स में भी कम या ज्यादा करती रहती है। हालांकि, आज हम आपको जिस रिचार्ज प्लान […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 24, 2023 14:15
Share :
Long Validity Plan, bsnl validity recharge, bsnl 180 days validity plan,

Long Validity Plan: आजकल टेलीकॉम कंपनियां किफायती और अधिक वैलिडिटी प्लान को पेश कर रही है। 1 दिन से लेकर 365 दिनों की वैधता के साथ तमाम रिचार्ज प्लान आते हैं। सभी की कीमतें अलग-अलग और कोई कंपनी तो बेनिफिट्स में भी कम या ज्यादा करती रहती है।

हालांकि, आज हम आपको जिस रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं वो एक लंबी अवधि वाला प्लान है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल सस्ते प्लानों के लिए लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध रहती है। इसलिए जब सस्ते और अच्छे प्लान की बात आती है तो ज्यादातर ग्राहकों का रूख बीएसएनएल की ओर हो जाता है।

---विज्ञापन---

आज हम आपके लिए 180 दिनों की वैधता वाला प्लान (Long Validity Plan under 400) लेकर आए हैं, जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ है। इस प्लान को वो यूजर्स अपनाना ज्यादा पसंद कर सकते हैं जिनके पास दो सिम कार्ड है और एक नंबर को सिर्फ एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं। आइए बीएसएनएल के 180 दिन वाले प्लान के बारे में जानते हैं।

और पढ़िए – Fire-Bolt Phoenix Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, 2 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स!

---विज्ञापन---

180 दिन के वैधता प्लान की कीमत कितनी है?

बीएसएनएल की ओर से 397 रुपये का प्लान (BSNL Rs 397 Plan) ऑफर किया जाता है। 180 दिनों की वैधता के साथ आने वाला ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के अलावा अन्य बेनिफिट्स के साथ भी आता है।

अगर आप डेली डेटा प्लान चाहते हैं तो इस मामले में भी ये एक अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। अगर एक दिन का डेटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड घटाकर 40 Kbps तक हो जाती है।

प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसके जरिए आप बिना किसी चार्ज के नंबर से फ्री मैसेज भेज सकते हैं। अगर आपको लंबी अवधि का सस्ता प्लान चाहिए तो ये प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 24, 2023 12:26 PM
संबंधित खबरें