---विज्ञापन---

Fire-Bolt Phoenix Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, 2 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स!

Fire-Bolt Phoenix Pro Launch Price in India: घरेलू ब्रांड फायर-बोल्ट अपनी स्मार्टवॉच के चलते भारतीय लोगों के बीच मश्हूर है। किफायती दाम में धांसू फीचर्स की वॉच लाने के लिए कंपनी लोगों के बीच जानी जाती है। अलग-अलग सेगमेंट और फीचर्स के साथ फायर बोल्ट अपनी घड़ियां लेकर आती रहती है। कंपनी ने इस बार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 24, 2023 14:15
Share :
Fire-Boltt Phoenix Pro Grey, Fire-Boltt Phoenix Pro, Fire-Boltt, Phoenix Pro

Fire-Bolt Phoenix Pro Launch Price in India: घरेलू ब्रांड फायर-बोल्ट अपनी स्मार्टवॉच के चलते भारतीय लोगों के बीच मश्हूर है। किफायती दाम में धांसू फीचर्स की वॉच लाने के लिए कंपनी लोगों के बीच जानी जाती है। अलग-अलग सेगमेंट और फीचर्स के साथ फायर बोल्ट अपनी घड़ियां लेकर आती रहती है।

कंपनी ने इस बार भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच फीनिक्स प्रो लॉन्च की है। इसकी कीमत 2000 रुपये से कम है लेकिन इसमें फीचर्स बेहतरीन है। ये एक किफायती स्मार्टवॉच है जो मेटल शॉक-प्रूफ बॉडी के साथ आती है। आइए फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो स्मार्टवॉच के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Google Pixel 7 पर अब तक की सबसे तगड़ी सेल! ऐसे पा सकेंगे करीब 30 हजार रुपये तक की छूट

Fire-Bolt Phoenix Pro Smartwatch 

जबरदस्त और स्टाइलिश के लिए निर्मित फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो में एक मेटल शॉक-प्रूफ बॉडी है। ये 2 हजार रुपये के सेगमेंट में सबसे उत्तम डिजाइन का निर्माण के साथ है। इसका डिजाइन-टू-परफेक्शन बिग राउंड 1.39 डिस्प्ले के साथ है, जिसमें 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। ये घड़ी ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है, जो यूजर को चलते-फिरते फोन कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देती है।

---विज्ञापन---

Fire-Bolt Phoenix Pro Price and Availability

फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो की कीमत सिर्फ 1799 रुपये है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर हैं। फीनिक्स प्रो स्मार्टवॉच को अमेजन पर उपलब्ध किया गया है। आने वाले दिनों में ये वॉच अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आ सकती है।

Fire-Bolt Phoenix Pro Features

फीचर्स पर गौर करें तो फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो में स्मार्ट नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट, पेय जल अनुस्मारक, कैमरा कंट्रोल, अलार्म और स्टॉपवॉच जैसे जरूरी फीचर्स हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा क्लाउड-आधारित वॉच फेस, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स और स्टेप्स काउंट फीचर्स भी शामिल है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो आप वॉच में ह्रदय गति, एसपीओ2 और स्लीप साइकिल जैसी महत्वपूर्ण चीजों की जांच के लिए एक एडवांस हेल्थ सूट भी है। इसके अलावा फीमेल हेल्थ ट्रैकर और मेडिटेटिव ब्रीदिंग भी मिलता है।

और पढ़िए –Long Validity Plan: ये है 180 दिन की वैधता का धांसू प्लान! कम कीमत में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा जो वॉयस कमांड से रिमाइंडर्स सेट करने और वॉच की अन्य सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। ये स्मार्टवॉच दमदार बैटरी लाइफ का दावा भी करती है क्योंकि ये सामान्य मोड में 7 दिनों तक और स्टैंडबाय पर 30 दिनों तक चलती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 24, 2023 01:51 PM
संबंधित खबरें