---विज्ञापन---

Life Time Validity के साथ आता है ये प्लान! कीमत सिर्फ 225 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

Life Time Validity Plan: क्या आप ऐसा रिचार्ज करवाते हैं जिसमें वैलिडिटी खत्म होने के साथ ही सभी सुविधाओं का लाभ मिलना खत्म हो जाता है? ऐसे में कई बार प्लान में मिल रही सुविधा की लिमिट बचने पर भी लाभ नहीं उठा पाते हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 4, 2022 15:53
Share :
Life Time Validity Recharge Plan, 365 days Plans

Life Time Validity Plan: क्या आप ऐसा रिचार्ज करवाते हैं जिसमें वैलिडिटी खत्म होने के साथ ही सभी सुविधाओं का लाभ मिलना खत्म हो जाता है? ऐसे में कई बार प्लान में मिल रही सुविधा की लिमिट बचने पर भी लाभ नहीं उठा पाते हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आए हैं जिसमें एक बार रिचार्ज करने के बाद उम्रभर की छुट्टी है।

अभी पढ़ें Life Time Validity के साथ आता है ये प्लान! कीमत सिर्फ 225 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

जी हां, आप एक बार रिचार्ज कर उम्रभर के लिए छुट्टी पा सकते हैं। ये किफायती प्लान सिर्फ 225 रुपये का आता है, जिसे सिम एक्टीव रखने के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आपके पास दो नंबर है और एक को सिर्फ इसलिए रिचार्ज करवाना पड़ता है कि वो सिम बंद ना हो तो इसके लिए आप 225 रुपये का प्लान ले सकते हैं।

Life Time Validity Plan Under 250

देश में तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां- एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया भी अपने ग्राहकों को ऐसे प्लान नहीं देते हैं। दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल की ओर से लाइफ टाइम वैलिडिटी का प्लान दिया जा रहा है। सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए ये प्लान ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध रहा है। MTNL अपने ग्राहकों को 225 रुपये में Life Time Validity ऑफर करती है।

MTNL Life Time Validity Plan Rs 225 Benefits and Details

MTNL की ओर से सिर्फ 225 रुपये में लाइफटाइम वैलिडिटी ऑफर किया जाता है। बात करें अगर 225 रुपये वाले इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो इसमें आपको 100 मिनट कॉलिंग मिनट ऑफर किया जाता है। इसके अलावा यूजर्स को वॉयस कॉल के लिए प्रति सेकेंड 0.02 पैसे दर से चार्ज देना होता है।

अभी पढ़ें Redmi Note 12 5G होगा भारत में अगला POCO फोन? जानिए खासियत और कीमत

इसमें ग्राहकों सबसे बड़ा बेनिफिट ये ही दिया जाता है कि लाइफ टाइम के लिए यूजर को रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए ये प्लान उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा, जो कई तरह की सिम का यूज करते हैं लेकिन हर किसी का महंगा-महंगा रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 04, 2022 01:00 PM
संबंधित खबरें