---विज्ञापन---

आ गया दमदार कैमरा वाला सस्ता 5G फोन, बजट में मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Lava Yuva 5G Launch Price and Features: लावा ने दमदार कैमरा वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन के साथ बजट में 5000mAh की बैटरी और शानदार कैमरा दे रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 5, 2024 18:26
Share :
Lava Yuva 5G

Lava Yuva 5G Launch Price and Features: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने Yuva 5G नाम से एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का पावरफुल रियर कैमरा मिलता है। फोन में इसके साथ ही कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Lava Yuva 5G के फीचर्स

Lava Yuva 5G में ऑक्टा-कोर यूनिसोक 750 चिपसेट मिलता है और बिना किसी ब्लोटवेयर के Android 13 पर चलता है। लावा ने दो साल के लिए एंड्रॉइड अपडेट और सिक्योरिटी अपग्रेड का भी वादा किया है। फोन 50 एमपी के रियर कैमरे से लैस है जिसमें 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश मिलती है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

---विज्ञापन---

मिलती है 5000mAh की बैटरी

साथ ही, यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5000 एमएएच की बैटरी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी सी-टाइप के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो लावा युवा 5G में 4 जीबी रैम, 64 जीबी/128 जीबी यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी के साथ 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैग्नेटोमीटर सहित कई सेंसर से भी लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल 4G VoLTE, GPRS, वाई-फाई 802.11, GPS+GLONASS और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।

Lava Yuva 5G की कीमत

लावा युवा 5G के 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि 4GB/128GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Lava ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से 5 जून यानी आज से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि Lava Yuva 5G कंपनी के पहले लॉन्च किए गए Yuva 3 का अपग्रेड मॉडल है, जिसमें भी 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 90 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 05, 2024 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें