Monday, June 5, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Lava Agni 2 5G की जल्द शुरू दूसरी सेल, क्या ये इंडिया फोन तोड़ देगा सभी रिकॉर्ड्स?

Lava Agni 2 5G Second Sale Date: अपनी पहली सेल में लावा अग्नी 2 5जी मिनटों में स्टॉक आउट हो गया था। अब एक बार फिर फोन की बिक्री शुरू होने जा रही है।

Lava Agni 2 5G Second Sale Date: भारतीय फोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स पिछले काफी महीने से अपने फोन को लेकर चर्चाओं में है। एक के बाद एक किफायती और जबरदस्त फीचर्स के फोन भारतीय बाजार में उतार रही है। अभी तक कंपनी का लावा अग्नी 2 5जी एक दमदार और किफायती स्मार्टफोन माना जा रहा है, जिसे चाहने वालों की लंबी लाइन लग चुकी है।

आलम ये है कि अग्नी 2 5जी अपनी पहली बिक्री के दौरान शुरू होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। बताया जा रहा है कि लावा अग्नी 2 फोन 24 मई 2023 को बिक्री के लिए पहली बार अमेजन पर उपलब्ध हुआ था, लेकिन कुछ ही मिनट में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp पर भी बना सकेंगे यूनिक यूजरनेम, फोन नंबर की नहीं होगी जरूरत! जल्द आएगा यह धांसू फीचर

Lava Agni 2 5G Second Sale Date in Amazon India

वहीं, अब लावा फिर से अपने लेटेस्ट अग्नी 2 5जी की बिक्री शुरू कर रही है। भारतीय ग्राहकों के लिए 31 मई, दोपहर 12 बजे से फोन खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। लावा अग्नी 2 5जी की दूसरी सेल भी अमेजन के माध्यम से की जाएगी। पहली बिक्री को देखते हुए कंपनी को दूसरी सेल से भी काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि आगामी सेल से ये इंडियन फोन सभी रिकोर्ड्स तोड़ देगा।

- विज्ञापन -

अगर आप भी एक प्राइमरी लुक का किफायती 5जी फोन लेना चाहते हैं तो आइए पहले लावा अग्नी 2 5जी की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Lava Agni 2 5G Price in India

लावा अग्नी 2 5जी को अमेजन के माध्यम से 31 मई को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोड्यूस प्राइस 2000 रुपये कम यानी 19,999 रुपये है।

ये भी पढ़ेंः BSNL Yearly Plan: ये है कमाल का ब्रॉडबैंड प्लान, कम कीमत मिलेंगे जबरदस्त बेनिफिट्स!

Lava Agni 2 5G Key Specifications

लावा अग्नी 2 5जी में 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है। इसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।

ये फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 4700 एमएएच बैटरी के साथ आती है। इसमें फ्लैश लाइट के साथ चार कैमरा मिलता है जिसमें मुख्य 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉयड 13.0 पर काम करता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -