---विज्ञापन---

Laptop Tips and Tricks: स्लो चल रहा है लैपटॉप? ऐसे मिनटों में बढ़ाएं स्पीड

Laptop Tips and Tricks: कोविड के बाद से वर्क फ्रॉर्म होम का चलन काफी बढ़ चुका है। ज्यादातर कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम करवाना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के लिए लैपटॉप बेहद जरूरी हो गया है। ऑफिशियल काम के अलावा लैपटॉप का इस्तेमाल पढ़ाई, मनोरंज समेत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 7, 2023 10:29
Share :
laptop tips , Laptop Tips and Tricks, how to increase laptop speed windows 10, how to increase speed of laptop windows 11, my laptop is very slow windows 10 what can i do, how to speed up laptop windows 7, how to increase laptop performance for gaming, how to increase processor speed in laptop, my laptop is very slow and hanging, how to increase laptop speed Lenovo, laptop

Laptop Tips and Tricks: कोविड के बाद से वर्क फ्रॉर्म होम का चलन काफी बढ़ चुका है। ज्यादातर कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम करवाना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के लिए लैपटॉप बेहद जरूरी हो गया है। ऑफिशियल काम के अलावा लैपटॉप का इस्तेमाल पढ़ाई, मनोरंज समेत कई अन्य कामों के लिए किया जाता है। लैपटॉप की जरूरत बढ़ने के साथ ही इसकी स्पीड में कमी (Laptop Speed Increasing Tips) भी आने लगती है। कई बार तो लैपटॉप की स्पीड में इतनी ज्यादा कमी आ जाती है कि काम करने में भी बहुत समस्या होने लगती है। ऐसे में आपको उस समस्या से परेशान होने की बजाए तुरंत स्पीड को बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स को अपना लेना चाहिए।

जी हां, अगर आपका लैपटॉप स्लो है तो इसकी स्पीड को बढ़ाने (How to Increase Laptop Speed) के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इस तरह से आपका पुराना लैपटॉप पहले जैसे नए की तरह काम करने लग सकता है। आइए आपको लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का तरीका बताते हैं।

---विज्ञापन---

लैपटॉप का वायरस करें स्कैन

स्लो लैपटॉप होने का कारण अधिक जंक फाइल्स और वायरस होना हो सकता है। इसलिए आपको अपने लैपटॉप में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर रखना चाहिए, जिससे आप समय-समय पर लैपटॉप का वायरस स्कैन कर सकते हैं। इसके जरिए स्लो लैपटॉप की स्पीड तेज हो सकता है।

ये भी पढ़ें- OnePlus Independence Day Sale: सस्ते में यहां मिल रहे हैं वनप्लस के कई धांसू स्मार्टफोन, जल्दी जानें ऑफर्स

---विज्ञापन---

अपडेट करें

लैपटॉप को समय-समय पर अपडेट कर लेना जरूरी है। इसलिए ड्राइवर्स ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ़्टवेयर को अपडेट जरूर करते रहें। इससे आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ेगी। साथ ही सिस्टम की सेफ्टी भी बनी रहेगी।

गैर जरूरी टैब्स को बंद करें

लैपटॉप का इस्तेमाल करने के दौरान इस बात का ध्यान दें कि कई सारे टैब्स ओपन ना हों। अक्सल कुछ लोग एक साथ कई सारे प्रोग्राम्स या क्रोम पर टैब्स ओपन कर लेते हैं जिससे स्पीड कम हो जाती है और वो स्लो चलने लगता है।

अनचाहे फाइल्स हटाएं

लैपटॉप में कई सारी फाइल और डेटा के होने से स्पीड में कमी आ सकती है। इससे डिवाइस बहुत स्लो काम करने लगता है। इसलिए आपको अपने लैपटॉप बिना जरूरत वाली फाइलों को हटा देना चाहिए। समय-समय पर अपने लैपटॉप को क्लीन जरूर करें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 07, 2023 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें