TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Jio का त्योहारी धमाका! JioFiber के नए कनेक्शन पर 6,500 रुपये तक का फायदा, जानिए ऑफर

Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer 2022: जियो फाइबर ने अपने ग्राहकों को लिए त्योहारी ऑफर पेश किया है। इसका फायदा ग्राहक 28 अक्टूबर, 2022 तक उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को 6500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। आइए जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनाजा ऑफर (Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer) के बारे में जानते […]

Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer 2022: जियो फाइबर ने अपने ग्राहकों को लिए त्योहारी ऑफर पेश किया है। इसका फायदा ग्राहक 28 अक्टूबर, 2022 तक उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को 6500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। आइए जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनाजा ऑफर (Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer) के बारे में जानते हैं। JioFiber की ओर से Jio का नया Fiber कनेक्शन खरीदने पर 6500 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसे सिर्फ 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर का लाभ कम से कम 6 महीने का प्लान खरीदने पर मिल सकेगा। हालांकि, 899 रुपये वाले प्लान को 3 महीने के लिए खरीदने पर भी बेनिफिट मिल सकता है। अभी पढ़ें Apple ने चुपचाप भारत में लॉन्च किया अपना नया एंट्री-लेवल iPad, जानें पिछले मॉडल से कैसे है अलग?

JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022

जियो की ओर से पेश किया गया जियोफाइबर डबल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 15 दिनों की वैधता के साथ है। इसमें 100 प्रतिशत तक वैल्यू बैक भी मिलेगा। आइए आपको 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

जियो फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान 6 महीने के लिए लेने पर ऑफर का लाभ मिल सकेगा। इसकी कीमत 3,594 रुपये पड़ेगी, लेकिन 647 रुपये की जीएसटी के बाद इसकी कीमत 4,241 रुपये पड़ेगी। इसमें 14+ ओटीटी ऐप, 30 एमबीपीएस और 550+ ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा मिलेगी। इसमें नए ग्राहक को 4,500 रुपये का वाउचर मिलेगा, जो अलग-अलग ब्रांड्स के होंगे। इनमें रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, AJIO का 1,000 रुपये का वाउचर, Ixigo का 1,500 रुपये का वाउचर और NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर शामिल होगा। इस प्लान में 6 महीने की वैधता के साथ 15 दिनों की अतिरिक्त वेलिडिटी भी मिलती है। अभी पढ़ें Compaq लाया 43 इंच का किफायती Smart TV, घर में ही मिलेगा थिएटर का अनुभव!

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान

अगर आप प्रतिमाह 899 रुपये वाला प्लान 6 महीने के लिए खरीदेंगे तो इसकी कीमत जीएसटी के साथ 6,365 रुपये पड़ेगी। इसके साथ 6,500 रुपये के वाउचर भी साथ मिलेंगे, जिसमें रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, AJIO का 2,000 रुपये का वाउचर, नेटमेड्स का 500 रुपये और Ixigo का 3,000 रुपये का वाउचर शामिल है। इसमें भी 6 महीने की वैधता के साथ 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.