---विज्ञापन---

छिड़ गया Network war! जियो, एयरटेल-Vi ने ट्राई से लगाई गुहार; मांगे नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी कंपनियां से पैसे

Network usage Payment: भारतीय प्रसिद्ध दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ट्राई से एक मांग की है जिसके बाद नेटवर्क वॉर हो सकता है। दरअसल, इन तीनों दिग्गज कंपनी ने ट्राई से कहा है कि नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी टेक कंपनियों को उन्हें पैसे देने चाहिए है। इसके पीछे का कराण उन्होंने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 6, 2023 08:22
Share :
telecom companies, jio, trai, netflix, telecom operator, google, ott platform, network usage, tech firms, Technology News in Hindi

Network usage Payment: भारतीय प्रसिद्ध दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ट्राई से एक मांग की है जिसके बाद नेटवर्क वॉर हो सकता है। दरअसल, इन तीनों दिग्गज कंपनी ने ट्राई से कहा है कि नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी टेक कंपनियों को उन्हें पैसे देने चाहिए है। इसके पीछे का कराण उन्होंने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने का है जिसके लिए वो पैसा वसूलने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर इन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से सिफारिश लगाई है।

हो रहा है नेट न्यूट्रैलिटी का उल्लंघन!

रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई की ओर से नेट न्यूट्रैलिटी के उल्लंघन की आशंका भी जताई है। जियो के मुताबिक ट्राई को नेटवर्क विकास में योगदान हेतु ओटीटी प्रोवाइडर के लिए सिफारिश करनी चाहिए। नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना जरूरी है। इसके आगे जियो ने कहा कि दुनिया भर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इस विषय पर लगभग एक जैसी सहमति जताई जानी चाहिए। भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर्स में जियो सबसे पहले आता है। देश में 55 प्रतिशत कुल डाटा ट्रैफिक हिस्सा जियो के पास है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के 3 रिचार्ज प्लान लॉन्च, फ्री 21GB डेटा के साथ मिल रहे हैं ढेरों बेनिफ्ट्स, जानिए

जियो की मांग पर वीआई और एयरटेल भी सहमत

भारत की अन्य दो प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर्स एयरटेल और वीआई ने भी अपनी सहमति जियो के साथ जताई है। उनका भी कहना है कि नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी टेक कंपनियों को नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर भुगतान देना चाहिए। एयरटेल की ओर से प्रस्ताव में कहा गया है कि सिर्फ बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों को नेटवर्क इस्तेमाल की लागत देनी चाहिए। जबकि, छोटे स्टार्टअप को लागत देने की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

टेक कंपनियों ने नेटवर्क ऑपरेटर की आलोचना

इस मांग के चलते टेक कंपनियों द्वारा नेटवर्क ऑपरेटर की आलोचना की है। उनका कहना है कि उनकी सुविधा से टेलीकॉम कंपनियों का रेवेन्यू भी बढ़ा है। इतना ही नहीं, टेक कंपनियों की ओर से चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने कहा है कि अगर नेटवर्क लागत को कवर करने के लिए उन्हें मजबूर किया गया, तो ऐसे में इनोवेशन में निवेश कम हो सकता है जिससे इन लागतों के लिए ग्राहकों को पर बोझ पड़ सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 06, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें