---विज्ञापन---

iQoo Neo 8 Series: इस दिन लॉन्च होंगे नियो सीरीज के दो नए मॉडल, सामने आ गए डिजाइन और फीचर्स!

iQoo Neo 8 Series Launch Date Price in India: चीनी फोन निर्माता आईक्यू ने अपने कई मॉडल मार्केट में उतारें हैं और इन्हें लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। बेहद ही कम समय में कंपनी लोगों के बीच विश्वास बना लिया है और वनप्लस, रियलमी, सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर दी है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 15:08
Share :
iqoo neo 8, iQoo Neo 8 Series, iQoo Neo , iQoo Neo 8 pro, iQoo Neo 8 Series Launch Date, iQoo, Mobile Phone under 40000, iQoo

iQoo Neo 8 Series Launch Date Price in India: चीनी फोन निर्माता आईक्यू ने अपने कई मॉडल मार्केट में उतारें हैं और इन्हें लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। बेहद ही कम समय में कंपनी लोगों के बीच विश्वास बना लिया है और वनप्लस, रियलमी, सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर दी है।

वहीं, अब कंपनी का नया फोन मार्केट में उतरने के लिए तैयार है। आईक्यूओओ ने ऐलान कर दिया है कि उनकी नई 8 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। आइए iQoo Neo 8 Series की लॉन्च डेट और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

iQoo Neo 8 Series Launch Date

कंपनी के मुताबिक चीन में 23 मई 2023 को नए नियो सीरीज की घोषणा की जाएगी। आईक्यूओओ नियो 8 सीरीज चीन में पहले लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो मॉडल- आईक्यूओओ नियो 8 और आईक्यूओओ नियो 8 प्रो को शामिल किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब नियो सीरीज में प्रो प्रो मॉनीकर मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः POCO F5 5G की भारत में 16 मई से बिक्री शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

वीबो पर अपलोड है नई नियो सीरीज का एक वीडियो

iQoo ने वीबो पर एक छोटा वीडियो भी अपलोड किया है, जो नियो 8 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करता है। साथ ही फोन के डिजाइन का भी पता चलता है। वीडियो में लाल रंग में बैक पैनल दिखाई दिया है। फोन में ब्लैक-आउट कैमरा मॉड्यूल आकार देखा गया है और कार्बन फाइबर जैसे पैटर्न हैं।

---विज्ञापन---

फोन में पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में दो कैमरा सेंसर हैं, प्रत्येक एक गोलाकार कटआउट में है। एलईडी फ्लैश के बगल में एक और छोटा कटआउट है, जिसमें तीसरा कैमरा सेंसर है। प्राथमिक कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट की पेशकश करने की पुष्टि करता है। iQoo ने कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की।

iQoo Neo 8 Series Specifications

कंपनी ने खुलासा किया कि नियो 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC और एक वीवो V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि iQoo Neo 8 5G 12GB + 256GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। iQoo Neo 8 Pro के 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

दोनों फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट होगा। स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा। iQoo स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ Neo 8 5G लॉन्च कर सकता है। दोनों फोन के चीन में एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिन ओएस 3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Google Pixel Fold: गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स

iQoo Neo 8 सीरीज में 50-मेगापिक्सल Sony IMX866V मुख्य कैमरा सेंसर होने की अफवाह है। अन्य दो कैमरा सेंसर के बारे में डिटेल्स को अभी साझा नहीं किया है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं  

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 12, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें