---विज्ञापन---

iQoo Neo 7 5G भारत में लॉन्च के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत-ऑफर्स से लेकर सबकुछ

iQoo Neo 7 5G Launch Price in India: वीवो का स्पिन-ऑफ ब्रांड आईक्यूओओ (iQoo) ने भारत में अपना लेटेस्ट फोन पेश कर दिया है, जिसका नाम आईक्यूओओ निओ 7 (iQoo Neo 7) है। ये धांसू स्मार्टफोन पिछले साल के आईक्यूओओ निओ 6 (iQoo Neo 6) का उत्तराधिकारी है, जोकि एक प्रदर्शन और गेमिंग-केंद्रित स्मार्टफोन है। आइए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 16, 2023 14:45
Share :
iQOO Neo 7 5G Launch in India, iQOO Neo 7 5G, iQOO, Neo 7 5G

iQoo Neo 7 5G Launch Price in India: वीवो का स्पिन-ऑफ ब्रांड आईक्यूओओ (iQoo) ने भारत में अपना लेटेस्ट फोन पेश कर दिया है, जिसका नाम आईक्यूओओ निओ 7 (iQoo Neo 7) है। ये धांसू स्मार्टफोन पिछले साल के आईक्यूओओ निओ 6 (iQoo Neo 6) का उत्तराधिकारी है, जोकि एक प्रदर्शन और गेमिंग-केंद्रित स्मार्टफोन है। आइए आईक्यूओओ निओ 7 की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।

iQoo Neo 7 5G Launch Price in India

आईक्यू नियो 7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा है। इसके दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं। पहले वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 28,499 रुपये है। जबकि, दूसरे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,499 रुपये है। फोन के दौ कलर फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक ऑप्शन्स हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएये हैं बेस्ट स्मार्टफोन! कीमत 12 हजार रुपये से कम

iQoo Neo 7 5G Sale and Offers Availability in India

  • आईक्यूओओ नियो 7 को भारत में लॉन्च करने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से आईक्यू नियो 7 अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
  • लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आईक्यू नियो 7 की खरीदारी करने पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स उपलब्ध है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई कार्ड से लेनदेन करने पर छूट दी जा रही है। इनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है।
  • इसके अलावा फो पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके लिए आपको कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा, जिसके बाद 2000 रुपये तक की छूट मिल सकेगी। ये फोन नॉ कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

और पढ़िए बस कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला आईक्यूओओ निओ 7, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

---विज्ञापन---

iQoo Neo 7 5G Specifications 

आईक्यूओओ निओ 7 में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता। मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आने वाला भारत में ये पहला स्मार्टफोन बन चुका है। इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज तक सपोर्ट मिलता है।

फोन एक्सटेंडेड रैम 3.0 तकनीक को भी सपोर्ट करता जो यूजर्स को वर्चुअल रूप से रैम को 20GB तक बढ़ाने की अनुमति देगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी यूनिट पैक है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 64MP OIS का मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा है।

और पढ़िए गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 16, 2023 01:23 PM
संबंधित खबरें