iQoo 11S 5G लॉन्च टाइमलाइन लीक्ड, जानिए किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फोन?
iQoo 11S Launch Date: नए प्रीमियम iQoo स्मार्टफोन के iQoo 11 के उत्तराधिकारी के रूप में आईक्यूओओ 11एस डेब्यू कर सकता है। उम्मीद है कि आईक्यूओओ 11एस जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन iQoo 11S के बारे में लीक डिटेल्स सामने आई हैं।
लीक के जरिए आगामी iQoo 11S की लॉन्च टाइमलाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन सामने आई हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि iQoo 11 5G के मुकाबले परफॉर्मेंस और चार्जिंग डिपार्टमेंट में iQoo 11S को अपग्रेड मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः Google Searching Tips: आपकी ये गलती पहुंचा सकती है जेल! भूलकर भी गूगल पर सर्च न करें ये 4 चीजें, जानिए
टिपस्टर की मानें तो iQoo 11S 5G, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का ओवरक्लॉक वर्जन होगा, जो 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। अभी तक सैमसंग एकमात्र स्मार्टफोन निर्माता है जो वर्तमान में 3.36GHz की चरम घड़ी की गति के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के कस्टम एडिशन की पेशकश के साथ आती है।
iQoo 11S 5G Specifications
टिपस्टर ने दावा किया है कि आगामी आईक्यूओओ 11एस 5जी फोन 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि, मौजूदा लेटेस्ट फ्लैगशिप iQoo 11 5G में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फिलहाल, आईक्यूओओ 11S की बैटरी स्पेसिफिकेशन अज्ञात हैं।
ये भी पढ़ेंः OnePlus 11 5G का नया अवतार लॉन्च होने के लिए तैयार, Jupiter ग्रह से प्रेरित है डिजाइन!
टिपस्टर की मानें तो आईक्यूओओ 11एस 5जी के अन्य स्पेसिफिकेशन्स आईक्यूओओ 11 जैसे ही होने वाले हैं। इस फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा मिलेगा।
दावा किया जा रहा है कि आईक्यूओओ 11एस 5जी जल्द ही भात में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, सटीक लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन आदि जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.