iPhone Wirless Charging Issue: क्या आप भी एक आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए इस खबर को जानना बेहद जरूरी है। जब से एप्पल की नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च हुई है तब से एक के बाद एक बग्स और कई समस्याएं सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने सभी को समय के साथ फिक्स भी कर दिया है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple की लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज में वायरलेस चार्जिंग के बाद NFC यूज करने में बड़ी समस्या आ रही है। कंपनी ने भी इस समस्या को स्वीकार किया है।
NFC नहीं कर रहा काम!
बता दें कि ये प्रॉब्लम BMW में वायरलेस चार्जिंग के दौरान देखने को मिल रही है। वहीं कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत में इसे ठीक कर दिया जाएगा। कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि बीएमडब्ल्यू की इन-कार वायरलेस चार्जिंग का यूज करने के बाद उनके iPhone 15 में NFC सही से काम नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़ें : क्या है SIM Swap Fraud? तीन मिस्ड कॉल और बैंक अकाउंट खाली, देखें कैसे करें बचाव
Apple ने जारी किया बयान
Apple ने भी इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया है कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर चार्ज करने के दौरान समस्या आ रही है। ये प्रॉब्लम कुछ हालिया बीएमडब्ल्यू और टोयोटा सुप्रा मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर का यूज करने के बाद देखने को मिल रही है।
कब तक होगा फिक्स?
Apple ने कहा कि इस साल के अंत में एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए इस समस्या का सॉल्व किया जाएगा। टेक दिग्गज ने इफेक्टेड यूजर्स को कार में वायरलेस चार्जिंग का यूज न करने की भी सलाह दी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुछ यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग का यूज करने पर एक सफेद स्क्रीन के साथ डेटा रिकवरी मोड दिखाई दे रहा है। डिवाइस रीबूट होने के बाद NFC चिप काम करना बंद कर देता है।