---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone यूजर्स के मजे ही मजे! अब मिलेगा Google का ये खास फीचर

iPhone Google Lens feature: iPhone यूजर्स के लिए Google ने ‘Search Screen with Google Lens’ फीचर पेश किया है, जिससे वे किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को हाइलाइट करके तुरंत सर्च कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 15:37

iPhone Search Screen with Google Lens: Google ने 2024 में सर्कल टू सर्च फीचर पेश किया था, जो एंड्रॉयड यूजर्स के बीच बहुत फेमस हुआ, लेकिन iPhone यूजर्स इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते थे। हालांकि, अब नए अपडेट के साथ गूगल ने iOS के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे ‘Search Screen with Google Lens’ नाम दिया गया है। यह फीचर एंड्रॉयड की तरह ही काम करता है, लेकिन iPhone यूज़र्स को कुछ लिमिटेड फीचर्स को ही इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

iPhone यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर?

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। इसके जरिए iPhone यूजर्स किसी भी चीज को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को सर्च कर सकते हैं। यह फीचर आर्टिकल पढ़ते समय, शॉपिंग करते समय या वीडियो देखते समय तुरंत विज़ुअल सर्च करने में मदद करेगा। बता दें कि इस सुविधा के आने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि पहले iPhone यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेकर अलग से गूगल पर सर्च करना पड़ता था, लेकिन अब यह काम बहुत आसान हो जाएगा।

---विज्ञापन---

iPhone के नए फीचर की कमियां

हालांकि ये नया फीचर आईफोन यूजर्स को बेहतर सुविधा देगा , लेकिन यह केवल Chrome और Google ऐप में काम करेगा। यानी कि iPhone के पूरे सिस्टम में नया फीचर उपलब्ध नहीं है। सबसे बड़ा पॉइंट ये है कि iOS के डिफॉल्ट ब्राउजर Safari में यह उपलब्ध नहीं होगा, जो यूजर्स सफारी का अधिक इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस सुविधा का फायदा नहीं होगा।

---विज्ञापन---

कैसे काम करेगा फीचर?

सबसे पहले Chrome या Google ऐप खोलें।
इसके बाद स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें।
अब ‘Search Screen with Google Lens’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो के हिस्से को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करें, और गूगल आपको तुरंत रिजल्ट दिखाएगा।

यह भी पढ़ें – iPhone 16e नहीं! OnePlus, Samsung, iQOO और Google के ये फोन हैं ज्यादा पावरफुल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें