iPhone Search Screen with Google Lens: Google ने 2024 में सर्कल टू सर्च फीचर पेश किया था, जो एंड्रॉयड यूजर्स के बीच बहुत फेमस हुआ, लेकिन iPhone यूजर्स इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते थे। हालांकि, अब नए अपडेट के साथ गूगल ने iOS के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे ‘Search Screen with Google Lens’ नाम दिया गया है। यह फीचर एंड्रॉयड की तरह ही काम करता है, लेकिन iPhone यूज़र्स को कुछ लिमिटेड फीचर्स को ही इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
iPhone यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर?
गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। इसके जरिए iPhone यूजर्स किसी भी चीज को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को सर्च कर सकते हैं। यह फीचर आर्टिकल पढ़ते समय, शॉपिंग करते समय या वीडियो देखते समय तुरंत विज़ुअल सर्च करने में मदद करेगा। बता दें कि इस सुविधा के आने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि पहले iPhone यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेकर अलग से गूगल पर सर्च करना पड़ता था, लेकिन अब यह काम बहुत आसान हो जाएगा।
iPhone के नए फीचर की कमियां
हालांकि ये नया फीचर आईफोन यूजर्स को बेहतर सुविधा देगा , लेकिन यह केवल Chrome और Google ऐप में काम करेगा। यानी कि iPhone के पूरे सिस्टम में नया फीचर उपलब्ध नहीं है। सबसे बड़ा पॉइंट ये है कि iOS के डिफॉल्ट ब्राउजर Safari में यह उपलब्ध नहीं होगा, जो यूजर्स सफारी का अधिक इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस सुविधा का फायदा नहीं होगा।
कैसे काम करेगा फीचर?
सबसे पहले Chrome या Google ऐप खोलें।
इसके बाद स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें।
अब ‘Search Screen with Google Lens’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो के हिस्से को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करें, और गूगल आपको तुरंत रिजल्ट दिखाएगा।
यह भी पढ़ें – iPhone 16e नहीं! OnePlus, Samsung, iQOO और Google के ये फोन हैं ज्यादा पावरफुल