---विज्ञापन---

iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही iPhone 17 Pro Max के लीक हो गए फीचर्स; जानें क्या होगा खास और कब होगा लॉन्च!!

iPhone 17 Pro Max: iPhone 17 Pro Max, जो 2025 में लॉन्च होगा, एप्पल का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन होगा। इसमें 12GB DRAM और हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स होंगे। ये नई तकनीकें फोन की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बेहतर बनाएंगी, जिससे आपको बेहतर यूजिंग एक्सपेरिएंस मिलेगा।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 30, 2024 17:48
Share :
iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Pro Max, जो 2025 में लॉन्च होने वाला है, एप्पल का अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन होगा। मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, यह नया फोन कई खास फीचर्स के साथ आएगा, जो इसे अन्य iPhone मॉडल्स से अलग बनाएंगे। इसमें 12GB DRAM और एक हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम होगा, जो इसे पावरफुल और एफिशिएंट बनाएगा। 12GB DRAM से फोन की परफॉरमेंस और AI इस्तेमाल करने कि क्षमताएं बेहतर होंगी, जिससे ऐप्स और गेम्स चलाने में और भी आसानी होगी।

हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम से फोन की गर्मी को मैनेज किया जाएगा, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। iPhone 17 Pro Max के इन नई सुविधाओं से स्मार्टफोन के एक्सपेरिएंस को और भी बेहतरीन बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े: भूल जाएं कार्ड और मोबाइल, अब सिर्फ चेहरे से होगा पेमेंट, जानें यह टेक्नोलॉजी कैसे करेगी काम

12GB DRAM: ज्यादा तेज और बेहतर परफॉरमेंस

iPhone 17 Pro Max का सबसे बड़ा फीचर इसका 12GB DRAM है, जो इसे बाकी iPhone मॉडल्स जैसे iPhone 16, iPhone 16 Pro और SE4 से अलग करता है। अन्य मॉडल्स में जहां 8GB RAM दी जाएगी, वहीं Pro Max में 12GB RAM होने से इसकी परफॉरमेंस और भी बेहतर होगी। इस ज्यादा मेमोरी की वजह से फोन की AI क्षमताएं भी बढ़ेंगी, जिससे फोटो प्रोसेसिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी एडवांस्ड फीचर्स को सपोर्ट मिलेगा।

हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम: गर्मी से प्रोटेक्शन

iPhone 17 Pro Max में एक और बड़ा अपग्रेड इसका हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम है। इसमें वेपर चेंबर (VC) और ग्रेफाइट शीट्स का उपयोग किया जाएगा, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाएगा। गेमिंग या लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने के दौरान यह सिस्टम फोन की परफॉरमेंस को बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी।

बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन

Pro Max में सिर्फ बड़े डिस्प्ले ही नहीं, बल्कि बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स भी होंगे। यह फोन उन लोगों के लिए होगा जो बेहतरीन परफॉरमेंस और फीचर्स चाहते हैं। एप्पल ने Pro Max सीरीज को हमेशा बाकी मॉडल्स से खास बनाया है, और यह फोन भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा।

यह भी पढ़े: टेलीग्राम पर क्यों बढ़ते जा रहे अश्लील वीडियो? क्यों नहीं हो पाती कार्रवाई और समाधान क्या

iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 17 की तैयारी

हालांकि iPhone 17 Pro Max 2025 में लॉन्च होगा, लेकिन उससे पहले एप्पल iPhone 16 सीरीज को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। iPhone 16 के बारे में भी धीरे-धीरे जानकारी सामने आ रही है, लेकिन यह तय है कि एप्पल हर साल कुछ नया और खास लेकर आता है। iPhone 17 Pro Max को लेकर उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 30, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें