---विज्ञापन---

iPhone 16 के लॉन्च से पहले गिरे आईफोन 15 और आईफोन 14 के दाम! मिल रही है ढेरों छूट

iPhone 14 and iPhone 15 Price Discounts: आईफोन 16 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। हालांकि, इससे पहले आईफोन 14 और आईफोन 15 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं आप कितने रुपये की छूट के साथ इन आईफोन को ले सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 30, 2024 09:17
Share :
iPhone 14 and iPhone 15 Price Discounts and Offers
आईफोन 14 और आईफोन 15 पर छूट

iPhone 14 and iPhone 15 Price Discounts and Offers: हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद है कि दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एप्पल अपना नया मॉडल सितंबर में लॉन्च करेगी। पिछले कुछ सालों में कंपनी द्वारा अपनी लेस्टेस सीरीज को सितंबर में ही पेश किया गया है। इस बार भी आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) सितंबर 2024 में आ सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। हालांकि, आईफोन 16 सीरीज के डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा समेत अन्य फीचर्स के बारे में लॉन्च से पहले ही जानकारियां लीक हो रही हैं। वहीं, मौजूदा मॉडल्स के दाम भी कम हो रहे हैं।

iPhone 16 के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ आईफोन 14 और 15!

दरअसल, जल्द ही मार्केट में एप्पल का नया मॉडल आईफोन 16 सीरीज पेश हो जाएगा और इसके बाद मौजूदा आईफोन्स के रेट कितने कम होंगे ये कहना अभी मुमकिन नहीं है, लेकिन आईफोन 16 के लॉन्च से पहले जरूर ये कहा जा सकता है कि आईफोन 14 और आईफोन 15 सस्ता हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 14 और आईफोन 15 कम कीमत में लिस्टेड हैं। आज हम आपको इन दोनों आईफोन पर मिल रही डील्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी जान सकेंगे कि आईफोन 14 या आईफोन 15 में से कौन सा आपके लिए सस्ता है?

---विज्ञापन---

iPhone 14 Price Discounts

एप्पल की ओर से सितंबर 2022 में आईफोन 14 सीरीज को पेश किया गया था, जो आईफोन 13 और आईफोन 12 से काफी अलग रहा। सीरीज में इसका प्लस मॉडल एड किया गया और काफी लोगों ने आईफोन 14 प्लस को पसंद भी किया। आईफोन 14 प्लस के 3 वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512 GB हैं। सभी की कीमत अलग-अलग हैं लेकिन फीचर्स एक जैसे ही हैं। बात करें 128GB की तो इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप 19901 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Plus: Flipkart Sale

iPhone 14 Plus Price Discounts Flipkart Sale

---विज्ञापन---

दरअसल, फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 14 प्लस का 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये का मिल रहा है। कीमत पर 24% छूट के अलावा आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। Flipkart Axis कार्ड पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके लिए आपके पास एक्सचेंज करने के लिए ऐसा फोन होना चाहिए जिसकी कंडीशन अच्छी हो और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में फोन आता हो।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: जुलाई में होगी स्मार्टफोन्स की ‘बरसात’

Apple iPhone 15 Price Drop in India

एप्पल ने भले ही आईफोन 15 की कीमत कम करने से संबंधित कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन फ्लिपकार्ट समेत कई अन्य प्लेटफॉर्म पर आईफोन 15 के रेट कम हुए हैं। ऑफर्स के तहत आईफोन 15 को लॉन्च प्राइज से कम में खरीदा जा सकता हैं। इसकी कीमत पर सीधा 12901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 15 Price Discounts Flipkart Sale

आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 15 का 128 GB वेरिएंट 79,900 रुपये की जगह 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card पर आप 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं। अगर पुराना फोन बदलकर छूट पाना चाहते हैं तो आईफोन 15 पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका पूरा फायदा एक अच्छे कंडीशन का फोन बदलने पर ही मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से कैसे करना होगा SIM Port के लिए अप्लाई?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 30, 2024 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें