---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon से नहीं यहां ऑर्डर करने पर जल्दी मिलेगा iPhone 14!

Apple iPhone 14: ऐप्पल ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series)  लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में कुल चार मॉडल्स को 7 सितंबर, 2022 को पेश किए थे। वहीं, अब भारतीय ग्राहकों के लिए इस सीरीज की प्री-बुकिंग (iPhone 14 Pre Order in India) शुरू कर दी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 17, 2022 13:39
Share :
Apple iPhone 14, iPhone 14 order

Apple iPhone 14: ऐप्पल ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series)  लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में कुल चार मॉडल्स को 7 सितंबर, 2022 को पेश किए थे। वहीं, अब भारतीय ग्राहकों के लिए इस सीरीज की प्री-बुकिंग (iPhone 14 Pre Order in India) शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि एप्पल स्टोर (iStore) के अलावा फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) समेत कई साइट्स पर आईफोन 14 की प्री-बुकिंग शुरू है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईफोन 14 को प्री-ऑर्डर कहां से किया जाए कि इसकी डिलीवरी जल्दी मिल सके? तो आइए बताते हैं कि आप कहा से आईफोन 14 को ऑर्डर कर जल्दी डिलीवरी करवा सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Tecno 19 Pro Mondrian का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए किस दिन से खरीद सकते हैं आप

मिनटों में होगी iPhone 14 की डिलीवरी

अगर आप आईफोन 14 की जल्दी डिलीवरी चाहते हैं तो इसके लिए आप फ्लिपकार्ट या अमेजन से नहीं बल्कि एक और प्लेटफॉर्म है जहां से इसे ऑर्डर कर सकते हैं। दरअसल, डिलीवरी ऐप ब्लिंकइट (Blinkit) के जरिए भी आप आईफोन 14 को ऑर्डर कर सकते हैं। ये साइट अब ग्रोसरी के अलावा iPhone 14 की भी डिलीवर कर रही है।

---विज्ञापन---

Blinkit ने की Unicorn से पार्टनरशिप

डिलीवरी ऐप ब्लिंकइट ने ऐप्पल के प्रीमियम रीसेलर Unicorn से साझेदारी कर ली है। कंपनी के साथ मिलकर Blinkit आईफोन की डिलीवरी कर रही है। ब्लिंकइट का कहना है कि वो मिनटों में iPhone 14 की डिलीवरी करेगी। हालांकि, इस सर्विस का लाभ मुंबई और दिल्ली के ब्लिंकइट यूजर्स उठा सकते हैं।

अभी पढ़ें Motorola G62 5G: सिर्फ 999 रुपये में ये 25 हजार का स्मार्टफोन खरीदने का मौका!

भारत में iPhone 14 की कीमत

आईफोन 14 के 128GB को 79,900 रुपये, 256GB वाले मॉडल की कीमत 89,900 रुपये और 512GB को 1,09,900 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। एप्पल ने HDFC Bank के साथ साझेदारी की है जिसके चलते अगर ग्राहक फोन को खरीदने के लिए इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 6000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 17, 2022 09:26 AM
संबंधित खबरें