---विज्ञापन---

iPhone 14 Pro का हमशक्ल है ये Cheapest Smartphone, पहली झलक में तो आप भी खा जाएंगे धोखा! जानिए कीमत और खासियत

iPhone 14 Pro Copy Cheapest Smartphone: एप्पल के आईफोन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। हालांकि, कीमत अधिक होने के कारण हर किसी के लिए इसे खरीदना मुमकीन नहीं है। आईफोन के लुक को पसंद करने वाले ज्यादातर ग्राहकों को आईफोन डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 13, 2023 11:40
Share :
iPhone 14 Pro, LeEco S1 Pro

iPhone 14 Pro Copy Cheapest Smartphone: एप्पल के आईफोन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। हालांकि, कीमत अधिक होने के कारण हर किसी के लिए इसे खरीदना मुमकीन नहीं है। आईफोन के लुक को पसंद करने वाले ज्यादातर ग्राहकों को आईफोन डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आईफोन जैसे सस्ते स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी LeEco ने आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) का हमशक्ल पेश कर दिया है।

LeEco S1 Pro Look Like iPhone 14 Pro

जी हां, LeEco ने आईफोन 14 प्रो जैसा दिखने वाला किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम LeEco S1 Pro है। आगे और पीछे दोनों तरफ से ये स्मार्टफोन आईफोन 14 प्रो की तरह लगता है। आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Auto Expo 2023: टाटा का इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर तगड़ा जोर! सिएरा ईवी और हैरियर के इलेक्ट्रिक एसयूवी से हटाया पर्दा

iPhone 14 Pro Price 

आईफोन 14 प्रो जैसा फोन LeEco S1 Pro फिलहाल चीनी मार्केट में उपलब्ध है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन यानी 10,897 रुपये है। उम्मीद ना के बराबार है कि इसे चीन के अलावा कहीं और लॉन्च किया जाए। इससे पहले लॉन्च हुए LeEco S1 की कीमत 8 हजार से कम थी, जो आईफोन 14 की कॉपी था।

---विज्ञापन---

LeEco S1 Pro Specifications

लीईको ए1 प्रो के खासियत की अगर बात करें तो ये आईफोन 14 प्रो की तरह रही है। इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ है। इस फोन में आईफोन का डायनामिक आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन फीचर है। इस फोन के तीन वैरिएंट्स हैं जिसमें 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB है। इसमें Unisoc T7150 चिपसेट प्रोसेसर है।

और पढ़िए –Redmi Note 12 5G Series की बिक्री शुरू, यहां से उठाएं छूट का फायदा!

LeEco S1 Pro Camera and Battery

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 13, 2023 11:16 AM
संबंधित खबरें