---विज्ञापन---

iPhone 14 आया 35 हजार के नीचे! फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील, जानें ऑफर्स

iPhone 14 Price Discounts & Offers: एप्पल का आईफोन 14 मौजूद समय में कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। हालांकि, आईफोन 14 के बाद इसे भी पुराने मॉडल की लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि हर साल की तरह सितंबर में कंपनी अपना नया मॉडल लॉन्च करेगी। आईफोन 15 सीरीज का सभी को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 6, 2023 12:42
Share :
iPhone 14 Price Discounts, iPhone, iphone 14 price, iphone 14 pro max, iphone 14 release date, iphone 14 pro price, iphone 14 pro max price, iphone 14 plus, iphone 14 256gb, iphone 14 price in india

iPhone 14 Price Discounts & Offers: एप्पल का आईफोन 14 मौजूद समय में कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। हालांकि, आईफोन 14 के बाद इसे भी पुराने मॉडल की लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि हर साल की तरह सितंबर में कंपनी अपना नया मॉडल लॉन्च करेगी। आईफोन 15 सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जबकि फोन के आने से पहले ही आईफोन 14 सस्ता हो चुका है।

आईफोन 14 को ऑफर्स के जरिए 35 हजार से कम कीमत में खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 14 की कीमत काफी कम हो गई है। इस पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। आइए आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Update: मेटा ने जारी किए दो नए अपडेट्स, चैटिंग का मजा बढ़ेगा दुगना!

Apple iPhone 14 की कीमत हुई कम!

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपये की जगह 69,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत पर सीधा 12 प्रतिशत यानी 9901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज छूट से फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

iPhone 14 पर बैंक ऑफर

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट दी जाएगी। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर अतिरिक्त ₹500 की छूट दी जा रही है। अगर आप एसबीआई कार्ड का यूज करेंगे तो 6999 रुपये की छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Twitter, Facebook के बाद अब Google पर भी आ गया ब्लू टिक, लगेगी स्पैम पर रोक!

आईफोन 14 की कीमत हुई 35 हजार से कम!

आईफोन 14 पर 29,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो फोन पर आप इतने रुपये की छूट पा सकते हैं। इसका पूरा लाभ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में भी आता होगा। एसबीआई कार्ड और पूरा एक्सचेंज छूट पाने के बाद आपके लिए आईफोन 14 की कीमत 33,750 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 06, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें