---विज्ञापन---

iPhone 15 के लॉन्च होते ही सस्ते हुए आईफोन 14 और आईफोन 13! जानें कितने रुपये में खरीदने का मौका

iPhone 13 and iPhone 14 Price Discounts: एप्पल ने इस साल का अपना लेटेस्ट आईफोन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया गया है। इस सीरीज में चार मॉडल्स- आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स का नाम शामिल है। आईफोन 15 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 13, 2023 18:00
Share :
iphone 15 pro max, iphone 15 price, iphone 15 india, iphone 15 usa, iphone 15 gsmarena, iphone 15 vs iphone 14, iphone 15 flipkart, iphone 15 plus, iphone 13, iphone 14

iPhone 13 and iPhone 14 Price Discounts: एप्पल ने इस साल का अपना लेटेस्ट आईफोन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया गया है। इस सीरीज में चार मॉडल्स- आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स का नाम शामिल है। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये होगी। जबकि, आईफोन 15 के टॉप वेरिएंट 1TB स्टोरेज की कीमत 1,99,900 रुपये है। आईफोन 15 के लॉन्च होते ही इसके पिछले मॉडल आईफोन 14 और आईफोन 13 की कीमत कम हो चुकी है। इन दोनों आईफोनों को आप सस्ते में खरीद सकते हैं, लेकिन कैसे आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

iPhone 13 and iPhone 14 Price Drop

आप सेल की मदद से आईफोन 13 और आईफोन 15 को सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर दोनों आईफोनों की कीमत काफी कम हो गई है। आईफोन 14 का 128 GB वेरिएंट आप 79,900 रुपये से काफी कम में खरीद सकते हैं। जबकि, आईफोन 13 का 128 GB वेरिएंट 69,900 रुपये की जगह काफी ज्यादा छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 15 Series: भारत में नहीं, लेकिन इन देशों में आईफोन की सबसे कम कीमत; जानिए

APPLE iPhone 14 Price Discounts & Offers

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 का 128 GB वेरिएंट सीधे 14 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। यहां पर आईफोन 14 को 79,900 रुपये की जगह 67,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस तरह से फोन पर सीधा 11,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। जबकि, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये की छूट और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है।

---विज्ञापन---

कार्ड ऑफर के अलावा आप 30,600 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक ऐसा फोन होना जरूरी है जो टर्म्स एंड कंडीशन से मेल खाता हो। अगर आप एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल स्मार्टफोन को चेंज करेंगे तो आईफोन 14 की कीमत 37,399 रुपये हो सकती है।

APPLE iPhone 13 Price Discounts

आईफोन 13 का 128GB वेरिएंट सीधा 13,901 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। इस फोन को 69,900 रुपये की जगह 55,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कार्ड ऑफर्स के जरिए आप आईफोन 13 को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट लेनदेन पर 2000 की छूट पाई जा सकती है। आईफोन 13 पर सबसे ज्यादा छूट का लाभ आप 30,600 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट से पा सकते हैं। बस इसके लिए ऐसा फोन चेंज करना होगा, जो अच्छे कंडीशन के साथ लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone Models: 16 साल में कितना बदला आईफोन, जानें 2007 से 2023 तक का सफर

iPhone 15 Series Price in India

  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 (256GB) की कीमत 89,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 (512GB) की कीमत 1,09,900 रुपये है।

iPhone 15 Plus Variants Price

  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 89,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्लस (256GB) की कीमत 99,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्लस (512GB) की कीमत 1,19,900 रुपये है।

iPhone 15 Pro Variants Price

  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 1,34,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो (256GB) की कीमत 1,44,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो (512GB) की कीमत 1,64,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो (1TB) की कीमत 1,84,900 रुपये है।

iPhone 15 Pro Max Variants Price

  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (256GB) की कीमत 1,59,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (512GB) की कीमत 1,79,900 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (1TB) की कीमत 1,99,900 रुपये है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 13, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें