---विज्ञापन---

गैजेट्स

iOS 19 के साथ बदल जाएगा आपका iPhone, एप्पल करने वाला है ये बड़े बदलाव! जानें क्या कुछ मिलेगा नया

एप्पल जून में अपना नया iOS 19 पेश कर सकता है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी 2015 के बाद सबसे बड़ा डिजाइन चेंज करने जा रही है। डिवाइस का कैमरा ऐप भी नए लुक में देखने को मिल सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 11, 2025 10:56
iOS 19

एप्पल का iOS 19 अभी काफी ज्यादा चर्चा में है। पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च होने वाले नए iOS में एप्पल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स नहीं होंगे। हालांकि अब ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के एक हालिया अपडेट में बताया है कि iOS 19 में डिजाइन में बड़ा बदलाव होगा। आखिरी बड़ा डिजाइन बदलाव 2015 में iPhone 7 के साथ हुआ था, जिसका मतलब है कि iPhone को नए लुक की जरूरत लंबे टाइम से थी। यह रीडिजाइन आखिरकार आगामी WWDC इवेंट में देखने को मिल सकता है। चलिए iOS 19 के बारे में विस्तार से जानें…

मिलेगा नया कैमरा ऐप

यह पहली बार नहीं है जब iOS 19 में डिजाइन में बदलाव की बात कही गई है। इजराइली वेबसाइट The Verifier ने संभावित VisionOS जैसा रीडिजाइन होने के बारे में सबसे पहले रिपोर्ट की थी, जिसमें शुरू में सुझाव दिया गया था कि ये बदलाव iOS 18 के साथ आएंगे। इस साल की शुरुआत में एक और टिपस्टर जॉन प्रोफेसर ने भी दावा किया था कि iOS 19 में एक नया कैमरा ऐप पेश किया जाएगा।

---विज्ञापन---

VisionOS जैसा होगा डिजाइन

अपने फ्रंट पेज टेक YouTube चैनल पर एक वीडियो में प्रोसेर ने ऐप के नए लुक के रेंडर दिखाए, जिसमें ट्रांसपेरेंट मेनू और अन्य विजनओएस-स्टाइल फीचर शामिल थे। वीडियो में बताया गया था कि ये अपडेट होम स्क्रीन और सिस्टम के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। अब, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने भी Apple की सॉफ्टवेयर प्लानिंग पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में विजनओएस-जैसे रीडिजाइन होने की बात कही है। अगर लीक्स सही हैं, तो iOS 19 UI को और भी ज्यादा Streamlined और ट्रांसपेरेंट बना सकता है।

Apple iOS 19 में और क्या होगा नया?

गुरमन ने पहले यह भी कहा था कि एप्पल का आगामी iOS 19 अपडेट नए फीचर्स पेश करने के बजाय मौजूदा Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को बढ़ाने पर फोकस करेगा। जबकि Siri के अपडेट की उम्मीद है, अपडेट कोई नया AI फीचर नहीं लाएगा। इसके बजाय कंपनी अपने इकोसिस्टम के अंदर और ज्यादा ऐप में मौजूदा फीचर्स को बेहतर करेगा।

ये भी पढ़ें : X पर एक नहीं, तीन बार साइबर अटैक, क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 11, 2025 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें