Instant Loan Apps Racket/Scam: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल ने कुछ लोन स्कैम ऐप्स की लिस्ट जारी की है। चीनी कनेक्शन वाले इंस्टेंट लोन ऐप्स का इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (Intelligence Fusion and Strategic Operations) ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर पिछले 2 महीनों में चीन (China) को 500 करोड़ रुपये भेजने या क्रिप्टो-करेंसी में निवेश करने का आरोप है। ये सभी चीनी नागरिकों के कहने पर काम करे थे।
अभी पढ़ें – Gold Price Update: सोना खरीदारों की मौज!, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड
दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि सैकड़ों की संख्या में Instant Loan Apps के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुईं थीं। इस दौरान ऐप्स (Chinese applications) के खिलाफ शिकायत हुई कि ये हाई रेट्स पर लोन देने और लोन का भुगतान करने के बाद भी लोगों से अश्लील तस्वीरों से पैसों की उगाही कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर केपीएस मल्होत्रा (Deputy Commissioner KPS Malhotra) ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए IFSO शिकायतों का विश्लेषण कर रही है। ऐसे में 100 से ज्यादा ऐप्स के नाम सामने आए हैं जो जबरन पैसा वसूली रैकेट में शामिल हैं। इस दौरान ये भी देखा गया कि ये ऐप्स अपने यूजर्स से दुर्भावनापूर्ण अनुमति की मांग कर रहे थे। ऐसे में यूजर्स की सभी जानकारियों को अपने पास सेव कर रहे थे। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली कि क्रिप्टो-करेंसी के जरिए चीन को पैसा भेजा जा रहा था।
लोन स्कैम ऐप्स की लिस्ट
- Cash fish app
- Cash ray app
- CB loan app
- Cash tree app
- Cash advance app
- Cash light app
- Cash room app
- HDB loan app
- HD credit app
- Kredit marvel app
- Kredit mango app
- Infinity cash app
- Mobipocket app
- Minute cash app
- PP money app
- Papa money app
- Raise cash app
- Rupee loan app
- Rupees master app
- Ruppes land app
- RAw loan app
- Under process
- Well Kredit app
अभी पढ़ें – Business: Paytm में पांच साल ओर प्रबंध निदेशक बनें रहेंगे विजय शेखर शर्मा
अगर आपके फोन में भी ऊपर बताए गए इन ऐप्स में से कोई ऐप है तो तुरंत फोन से डिलीट कर दें। इन ऐप्स से अगर आप साइबर फ्रॉड या लोन फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो साइबर क्राइम को शिकायत जरूर दर्ज करें।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें