TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Infinix के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Infinix Smartphone Launch in India: आजकल हर दिन स्मार्टफोन कंपनी अलग-अलग स्मार्टफोन लेकर आती रहते है। हाल ही में स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपने दो फोन लॉन्च किए हैं। एक का नाम इंफिनिक्स जीरो 20 (Infinix Zero 20) और दूसरे का काम इंफिनिक्स नोट 20 (Infinix Note 20 2023) है। दोनों ही फोन एक जैसे […]

Infinix Smartphone Launch in India: आजकल हर दिन स्मार्टफोन कंपनी अलग-अलग स्मार्टफोन लेकर आती रहते है। हाल ही में स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपने दो फोन लॉन्च किए हैं। एक का नाम इंफिनिक्स जीरो 20 (Infinix Zero 20) और दूसरे का काम इंफिनिक्स नोट 20 (Infinix Note 20 2023) है। दोनों ही फोन एक जैसे हैं बस कैमरे और कीमत में थोड़ा अंतर है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

Infinix Zero 20 and Infinix Note 20 (2023) Launch Price

इंफिनिक्स जीरो 20 और इंफिनिक्स नोट 20 (2023) ग्लोबल बाजार में उतारा गया है। दोनों में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है। ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कीमत की बात करें तो एनफिनिक्स जीरो 20 की कीमत 36 हजार रुपये के करीब है। इसके दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ग्रे आ सकते हैं। अभी पढ़ें – Jio Phone 5G Features Leak: जियो के पहले 5जी फोन के फीचर्स लीक! जानिए क्या मिलेगा खास

इंफिनिक्स जीरो 20 के स्पेसिफिकेशन (Infinix Zero 20 Specs)

  • इंफिनिक्स जीरो 20 स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है।
  • इसका डिस्प्ले FHD रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • इसमें एक रेक्टेंगुलर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है।
  • इसमें 108MP + 13MP + 2MP कैमरा है।
  • इसमें 60MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें एक Helio G99 SoC प्रोसेसर है।
  • इसे 8GB रैम + 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • फोन में 4,500mAh की बैटरी यूनिट है।
  • इसकी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
अभी पढ़ें – Online Shopping Fraud: महंगे गैजेट्स के बदले निकल रहे हैं आलू और साबुन, ऐसे बचें फ्रॉड से

Infinix Note 20 (2023) का स्पेसिफिकेशन

इंफिनिक्स नोट 20 (2023) में भी 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Infinix Note 20 Price in India

Infinix Note 20 (2023) की कीमत बात करें तो इसको लेने के लिए लोगों को करीब 18 हजार खर्ज करना पड़ेगा ,और इसका कलर भी काफी एट्रेक्टीव है यह ग्रे, व्हाइट और ब्लू रंगों में पेश किया गया है। यह डिवाइस पिछले महीनें लॉन्च हुए Note 12 Pro 4G का फेस-लिफ़्टेड वेरिएंट है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.