Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4: इनफिनिक्स ने 12 अप्रैल को भारत में Infinix Note 40 Pro लॉन्च किया था। हैंडसेट Realme 12 Pro, iQOO Z9 5G, नथिंग फोन (2a) जैसे कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि मिड-रेंज प्राइस ब्रैकेट में ये स्मार्टफोन सीधे तोर पर वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को टक्कर दे रहा है।
कीमत के मामले में भी ये दोनों फोन लगभग समान हैं। वहीं अगर आप भी 25 हजार रुपये से कम में कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपको ये दोनों स्मार्टफोन एक बार जरूर चेक करने चाहिए। चलिए आज हम आपको दोनों फोन का कम्पलीट कंपैरिजन देते हैं और जानते हैं परफॉर्मेंस में कौन बेहतर है।
Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4: Specification
Display
नोट 40 प्रो में 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED FHD+ 120Hz स्क्रीन और 1,300nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। दूसरी तरफ, Nord CE 4 में 1,100nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले मिलता है। अगर आप कर्व्ड स्क्रीन चाहते हैं तो Infinix बेहतर ऑप्शन है।
Camera
Infinix Note 40 Pro में 108MP OIS + 2MP + 2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि Nord CE 4 में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा में इंफीनिक्स कुछ आगे निकल जाता है क्योंकि इसमें एक बड़ा सेंसर है।
Performance
इनफिनिक्स के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलता है। दूसरी ओर, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ आता है। वनप्लस इस मामले में ज्यादा बेहतर है जो 4nm चिप पर चलता है।
ये भी पढ़ें : Window Vs Split: कौन-सा AC खरीदें? किसमें है ज्यादा फायदा
Battery
Infinix 45W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी ऑफर करता है। जबकि वनप्लस में 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। OnePlus इस मामले में भी काफी आगे निकल जाता है।
Software
नोट 40 प्रो Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है। वहीं, वनप्लस हैंडसेट में भी Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 मिलता है। कुछ यूजर्स का कहना है कि OxygenOS ज्यादा स्टेबल परफॉर्मेंस देता है।
Price
Infinix के Note 40 Pro की कीमत (8GB + 256GB) 21,999 रुपये है। यह फोन विंटेज ग्रीन और टाइटन गोल्ड में आता है। आप बैंक ऑफर के जरिए 2,000 रुपये तक की छूट और फ्लिपकार्ट पर 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा एक्सचेंज पर छूट ले सकते हैं। दूसरी तरफ वनप्लस के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह फोन सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम में आता है। आप बैंक कार्ड ऑफर के साथ 1,500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं।