Infinix hot 40i vs Moto g04: 10 हजार रुपये से कम में कौन दे रहा बेहतर Features? किसका कैमरा बेस्ट
Infinix hot 40i vs Moto g04: पुराना फोन ICU में पहुंच गया है? मतलब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है, तो इतना क्यों सोच रहे हो? नया फोन लेने का ये जबरदस्त मौका है क्योंकि हाल ही में इंफीनिक्स और मोटोरोला ने अपने तगड़े फोन पेश किए हैं जो 10 हजार रूपए से कम में जबरदस्त फीचर ऑफर कर रहे हैं। इंफीनिक्स तो 50MP कैमरा के साथ 16GB तक RAM ऑफर कर रहा है। वहीं मोटोरोला भी सस्ते में 16GB RAM के साथ कई धांसू फीचर्स दे रहा है। चलिए इन दोनों फोन्स के बारे में जानते हैं।
Infinix hot 40i
इंफीनिक्स Hot 40i 6.6-इंच 720x1612 90Hz LCD स्क्रीन, Unisoc T606 प्रोसेसर, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB रैम, 256GB एक्सपेंडेबल UFS 2.2 स्टोरेज, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। दो सिम के साथ-साथ फोन में एक माइक्रोएसडी भी फिट हो सकता है। पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 रेटिंग और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
Moto G04
दूसरी तरफ मोटो जी04 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कैमरा कटआउट के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस स्पीकर भी है जो क्रिस्प और रिच साउंड देता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर चलता है। साथ ही इस फोन में भी 8GB या 4GB रैम है जिसे रैम बूस्ट फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें UNISOC T606 चिपसेट और UFS 2.2 स्टोरेज है जो इसे फास्ट और स्मूथ बनाता है। इसमें 64GB या 128GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो इंफीनिक्स में पीछे की तरफ एक 50 MP f/1.6 कैमरा है, साथ में 0.08 MP का Decorative Auxiliary लेंस भी है। सेल्फी के लिए आपको LED फ्लैश के साथ 32 MP f/2.2 सेंसर मिलता है। जबकि Moto G04 में में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए AI का यूज करता है। इसमें एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, टाइम लैप्स, नाइट विजन और लेवलर जैसे फीचर्स भी हैं।
कौन-सा बेस्ट?
कीमत के हिसाब से देखें तो मोटो सिर्फ 6,249 रुपये में ज्यादा बेहतर फीचर ऑफर कर रहा है। जबकि इंफीनिक्स प्राइस के मामले में थोड़ा महंगा यानी 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है लेकिन कैमरा के मामले में इंफीनिक्स एक बड़ा सेंसर ऑफर कर रहा है। इसलिए आप अपनी जरूरतों को देखते हुए अपने लिए दोनों में से बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.