iPhone बदल जाएगा Smart Display में, इस मोड को करें ऑन
Setup Standby Mode: Apple चाहता है कि आप अपने iPhone को स्मार्ट डिस्प्ले की तरह भी यूज करें। इसी लिए कंपनी ने हाल ही में iOS 17 पर नया स्टैंडबाय मोड को पेश किया है। ये फीचर iPhone को स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देता है, जिससे यूजर्स अपने iPhone को अनलॉक किए बिना टाइम, मौसम जैसी कई डिटेल्स देख सकते हैं और यहां तक की अपने स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आईओएस 17 अपडेट प्राप्त करने वाले सभी आईफोन पर स्टैंडबाय मोड उपलब्ध है।
iPhone पर स्टैंडबाय मोड कैसे सेटअप करें
यदि आप स्टैंडबाय का यूज करना चाहते हैं, तो सेटिंग मेनू पर जाएं और स्टैंडबाय ऑप्शन को चुने। यहां, आप स्टैंडबाय को ऑन कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं। अब, आपको बस अपने iPhone को MagSafe चार्जिंग स्टैंड पर रखना है या आप इसे चार्जिंग केबल के माध्यम से पावर दे सकते हैं और इसे हॉरिजॉन्टल पोजीशन में रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
चार्ज करने, लॉक करने और हॉरिजॉन्टल पोजीशन में रखने पर, iPhone स्टैंडबाय मोड में बदल जाएगा। यदि आप इसे पहली बार यूज कर रहे हैं, तो आपको स्टैंडबाय का यूज शुरू करने का सेटअप दिखाई देगा, बस आपको नेक्स्ट पर टैप करना है। इसके बाद आपको तीन ऑप्शन विजेट, फोटो या घड़ी को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ऑप्शन को सेट करते ही आपका आईफोन स्मार्ट डिस्प्ले में बदल जाएगा।
बता दें कि iPhone 14 Pro और iPhone 15 Pro मॉडल पर, स्टैंडबाय मोड हमेशा ऑन रहता है, क्योंकि इन दोनों लाइनअप में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वहीं अन्य मॉडल्स पर, स्क्रीन थोड़ी देर बाद बंद हो जाती है और किसी का मोमेंट का पता चलने पर एक्टिव हो जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.