Apple iPhone: बिल्कुल Free मिल रहा है iPhone 12! बस आपको फॉलो करनें होंगे ये स्टेप्स
iPhone 12 Free: ज्यादातर लोग आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन उनकी जेब इसके लिए इज्जात नहीं देती है। आईफोनों को सबसे प्रीमियम और महंगे कीमत में आने वाले फोन्स में गिना जाता है। अगर आप काफी समय से आईफोन 12 (iPhone 12) को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है जिसका फायदा उठाकर आप फ्री में आईफोन 12 पा सकते हैं।
दो साल पहले आईफोन 12 का बेस मॉडल 64GB $699 (55,840 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे अब Verizon ने वास्तव में मुफ्त में प्राप्त करने का मौका दिया है। Verizon की डील के जरिए आईफोन 12 को फ्री में लिया जा सकता है। बस इसके लिए आपको वेरिजोन से एक नई लाइन खरीदनी होगी। आइए Verizon Free iPhone 12 Deal के बारे में बताते हैं।
अभी पढ़ें – Samsung लाया 20 हजार रुपये का धांसू Smartphone, जानें क्या हैं फीचर्स
iPhone 12 deal on Verizon
स्टेप 1- सबसे पहले Verizon वेबसाइट पर आईफोन 12 सर्च करें।
स्टेप 2- अपने पंसद के मेमोरी और कलर विकल्प वाला आईफोन 12 सिलेक्ट करें।
स्टेप 3- इसके बाद Add new लाइन ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 4- यहां पर “गेट इट फ्री विद सिलेक्ट 5G अनलिमिटेड प्लान्स। न्यू लाइन रिक्वायर्ड” पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब नेक्स विंडो में न्यू यूजर का ऑप्शन चुन लें।
स्टेप 7- अब एक और नई विंडो ओपन होगी।
स्टेप 8- न्यू स्क्रीन में ज़िप कोड एंटर करने के बाद स्थान की पुष्टि करें।
स्टेप 9- इनमें कई वेरिजोन प्लान्स होंगे जिनमें से किसी एक आप चयन कर सकते हैं।
स्टेप 10- फ्री में iPhone 12 पाने के लिए आपको वेरिजोन का 36 महीने के भुगतान वाला प्लान चुनना होगा।
स्टेप 11- प्लान का भुगतान करने के बाद आईफोन 12 आपको उक्त अवधि के लिए मिल जाएगा।
अभी पढ़ें –गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.