---विज्ञापन---

क्या आपके नाम से भी कोई और कर रहा है SIM Card का इस्तेमाल, बस मिनटों में लगाएं ऐसे पता

How Many SIM Card Active by Name: आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो अगर किसी के हाथ लग गया तो व्यक्ति की जन्म कुंडली खोल सकता हैं। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। सरकारी से लेकर प्राइवेट कामों में इसे एक मुख्य दस्तावेज माना जाता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 16, 2022 16:17
Share :
sim card, Sim Activate

How Many SIM Card Active by Name: आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो अगर किसी के हाथ लग गया तो व्यक्ति की जन्म कुंडली खोल सकता हैं। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। सरकारी से लेकर प्राइवेट कामों में इसे एक मुख्य दस्तावेज माना जाता है। इसके बिना सिम कार्ड (SIM Card Name) मिलना भी मुश्किल है। एक आधार कार्ड (SIM Card Linked via Aadhar Card) से अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। हालांकि, ये 9 सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं हो सकते हैं। एक कंपनी के ज्यादा से ज्याद 6 सिम कार्ड यूज किए जा सकते हैं।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – OnePlus 10T Discount Sale: हर महीने 2,354 रुपये देकर घर ला सकते हैं 55 हजार से ज्यादा कीमत का ये 5G स्मार्टफोन

 

---विज्ञापन---

 

हमारे नाम (SIM Card Rules) से कई अन्य लोग भी सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि कोई आपके नाम से सिम कार्ड का यूज कर रहा है तो इसका पता कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं?

यहां पर कर सकते हैं चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड नंबर एक्टीव हैं तो इसके लिए आपको सरकारी टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाना होगा। इसका नाम धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण (Telecom Analytics for fraud management and consumer protection) यानी TAFCO है। यहां आप सिम कार्ड से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

और पढ़िए –  Humanoid CyberOne Robot हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह समझेगा दुख-सुख

 

 

ऐसे लगाएं लिंक्ड SIM कार्ड का पता

सबसे पहले TAFCO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना फोन नंबर दर्ज करें। इसके बाद फोन पर OTP आएगा, उसे एंटर करें। ओटीपी सब्मिट करने के बाद आपको एक लिस्ट शो होगी। इस लिस्ट में आपके नाम से लिंक्ड सिम कार्ड की जानकारी होगी। ऐसे में आप उन सभी नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं जिसका यूज नहीं करते हैं। इसके अलावा आप उन नंबरों का भी पता लगा सकेंगे जो आपके आधार से जुड़ा है लेकिन आप इसके बारे में नहीं जानते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 16, 2022 01:04 PM
संबंधित खबरें