TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

धूम मचाने आया Honor X8a स्मार्टफोन, मिला 100MP कैमरा, 8GB रैम और भी बहुत कुछ

Honor X8a Smartphone Launch Date in India: हॉनर का लेटेस्ट एंट्री-लेवल डिवाइस हॉनर एक्स8ए (Honor X8a) यूके, मलेशिया और यूएई में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन स्टैंडर्ड ऑनर एक्स8 के समान स्पेसिफिकेश को पेश करता है और इसके तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध कराया है। फोन के 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट के साथ […]

Honor X8a Smartphone Launch Date in India: हॉनर का लेटेस्ट एंट्री-लेवल डिवाइस हॉनर एक्स8ए (Honor X8a) यूके, मलेशिया और यूएई में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन स्टैंडर्ड ऑनर एक्स8 के समान स्पेसिफिकेश को पेश करता है और इसके तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध कराया है। फोन के 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट के साथ है दोनों में 128GB नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। फोन में 100MP तक का मुख्य कैमरा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढ़िए –Vivo V27 Series का ‘प्रमोशन पोस्टर’ लीक, ट्रिपल कैमरे के साथ ऐसा हो सकता है डिजाइन

Honor X8a Price & Availability 

हॉनर X8a मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक रंगों में आता है। यूके में 6/128GB वेरिएंट के लिए फोन की कीमत £220 होगी और यह ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट से पहले से ही प्री-ऑर्डर पर है। 14 फरवरी तक पूरा किए गए प्री-ऑर्डर के लिए ऑनर बैंड 6 फ्री प्राप्त कर सकते हैं।

Honor X8a Launch Date in India

डिलीवरी 15 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। Honor ने X8a को मलेशिया और UAE में भी लिस्ट किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को आगामी हफ्तों में अन्य बाजारों में भी उपलब्ध किया जाएगा, जिनमें भारत का नाम भी शामिल हो सकता है। और पढ़िए –Apple iPhone Valentine Deal: सिर्फ 19 हजार में यहां से खरीदें आईफोन! जानिए क्या है डील

Honor X8a Smartphone Specifications

  • हॉनर एक्स8ए में 100MP का मुख्य कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ LCD है।
  • फोन 6/8GB रैम और 128GB नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ MediaTek के Helio G88 चिपसेट से लैस है।
  • बैक में f/1.9 लेंस के साथ 100 MP का मुख्य कैमरा और 5MP अल्ट्रावाइड कैम और 2MP मैक्रो मॉड्यूल के साथ ऑटोफोकस है। डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा लगा है।
  • सॉफ्टवेयर के तौर पर फोन Android 12 पर आधारित मैजिक UI 6.1 द्वारा कवर किया गया है, जबकि बैटरी 4,500 mAh पर आती है और 22.5W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.