---विज्ञापन---

Holi 2023 Gadgets Tips: कहीं महंगी न पड़ जाए होली! अपने Smartphones और Gadgets का ऐसे करें बचाव

Holi 2023 Gadgets Tips: रंगों के त्योहार होली के दिन “बुरा ना मानों होली है” कहते हुए आप पर कोई भी रंग या पानी फेक सकते हैं। ऐसा करने पर किसी से लड़ाई-झगड़ा करने से बेहतर आप खुद को और अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य गैजेट्स को संभालकर रख लें ये बेहतर रहेगा। भले ही […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2023 14:30
Share :
Holi Gadgets Tips, Holi 2023 Gadgets Tips, Holi 2023, Gadgets Tips, smartphone safety tips

Holi 2023 Gadgets Tips: रंगों के त्योहार होली के दिन “बुरा ना मानों होली है” कहते हुए आप पर कोई भी रंग या पानी फेक सकते हैं। ऐसा करने पर किसी से लड़ाई-झगड़ा करने से बेहतर आप खुद को और अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य गैजेट्स को संभालकर रख लें ये बेहतर रहेगा।

भले ही हम अपने इयरफोन्स (Earbuds Protection Tips), स्मार्टवॉच (Smartwatch Protection Tips) या फिर अन्य तरह के गैजेट्स को एक बार के लिए होली के दिन इस्तेमाल करना इग्नोर कर सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन के बिना रहना थोड़ा मुमकिन नहीं हो पाता है। इसलिए ना चाहते हुए भी होली पर फोन का इस्तेमाल करना ही पड़ सकता है।

आज हम आपके लिए कुछ होली टिप्स (Holi 2023 Gadgets Tips) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन, इयरबड्स समेत अन्य गैजेट्स का बचाव कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप होली पर इनका इस्तेमाल भी कर रहें है तो इन प्रोडक्ट्स का पानी और रंग से बचाव हो सकेगा।

और पढ़िए – Women Day Gifts: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देने के लिए बेस्ट हैं ये 5 टेक गिफ्ट्स! देखें लिस्ट

Zip Lock Bag: होली पर अपने स्मार्टफोन, वॉच, ईयरबड्स समेत अन्य तरह के यूजफुल गैजेट्स को पानी से बताने के लिए जिप लॉक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ट्रांसपेरेंट में वाटरप्रूफ बैग होता है जो आपके गैजेट्स को रंग और पानी से बचाने में मदद कर सकेगा। इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑफलाइन तौर पर बाजार से खरीद सकेंगे।

Smartwatch Protective Case: अपनी स्मार्टवॉच को पानी और रंग से बचाए रखने के लिए प्रोटेक्टिव केस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी वॉच IP68 रेटिंग के साथ भी है फिर भी आपको इसकी सुरक्षा के लिए जिप लॉक बैग या फिर प्रोटेक्टिव केस का इस्तेमाल करना चाहिए।

और पढ़िए – Holi 2023 Gadgets Tips: कहीं महंगी न पड़ जाए होली! अपने Smartphones और Gadgets का ऐसे करें बचाव

स्मार्टफोन में पानी गिरने पर ना करें ये गलतियां

होली खेलने के दौरान अगर आपका फोन पानी से भीग जाता है या फिर पानी में गिर जाता है तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। दरअसल, कुछ लोग फोन को पानी से भिगने पर हेयर ड्रायर का यूज करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। हॉट एयर के ब्लो से आपके फोन के नाजुक पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं। इसलिए फोन भिगने पर हेयर ड्रायर का यूज ना करें।

इसके अलावा फोन पानी में भिगने से इसे ऑन या ऑफ ना करें बल्कि इसका पानी सुखने का इंतजार करें। आप चाहें तो रातभर के लिए फोन को चावल के डिब्बे में रखकर छोड़ सकते हैं। इससे फोन का पानी सुख सकता है। इसके बाद फोन को रिपेयरिंग शॉप में जरूर दिखवा लें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 06, 2023 12:14 PM
संबंधित खबरें