TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Happy Teachers Day: अलग अंदाज में शिक्षक दिवस की दें शुभकामनाएं, ऐसे भेजें WhatsApp Stickers

Happy Teachers Day WhatsApp Stickers: ऐसा कहा जाता है कि ज्ञान जहां से मिले वहां से ले लेना चाहिए, चाहे वो आपसे उम्र में छोटे हों या फिर बड़े, हर तरह का ज्ञान कभी न कभी आपके काम आ ही सकता है। उंगली पकड़ कर चलाने वाले माता-पिता से लेकर पेंसिल पकड़ना सीखने वाले शिक्षकों […]

Happy Teachers Day WhatsApp Stickers: ऐसा कहा जाता है कि ज्ञान जहां से मिले वहां से ले लेना चाहिए, चाहे वो आपसे उम्र में छोटे हों या फिर बड़े, हर तरह का ज्ञान कभी न कभी आपके काम आ ही सकता है। उंगली पकड़ कर चलाने वाले माता-पिता से लेकर पेंसिल पकड़ना सीखने वाले शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। ज्ञान का सागर कहलाने वाले टीजर्स को जितना शुक्रिया कहा जाए उतना कम है। आप भी अगर अपने टीजर को शुक्रिया कहना चाहते हैं तो व्हाट्सएप का सहारा ले सकते हैं। उनसे दूर होते हुए भी आपको पास जैसा एहसास हो सकता है, बस इसके लिए आपको कुछ व्हाट्सएप स्टिकर्स को चुनना होगा, जिन्हें भेजकर आप हैप्पी टीजर्स डे की शुभकामनाएं अपने शिक्षक को दे सकेंगे। व्हाट्सएप एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिससे सभी जुड़े हुए हैं। यहां तक डिजिटल दुनिया होने के कारण हमें अपने पुराने दोस्तों के साथ-साथ अपने स्कूल, कॉलेज के टीजर्स से भी जुड़े हुए होते हैं। आइए इसका फायदा उठाते हुए व्हाट्सएप पर कैसे स्टिकर्स सेंड करके आप उन्हें टीजर्स डे विश कर सकते हैं, आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।
Teachers Day Stickers Downloader App
  • व्हाट्सएप पर स्टिकर्स सेंड करने के लिए पहले स्टिकर्स ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा।
  • अपने फोन के ऐप स्टोर में जाएं और Happy Teachers Day Stickers सर्च करें।
  • इनमें कई ऑप्शन्स होंगे जिनमें से सबसे ज्यादा स्टार्स रेटिंग ऐप को डाउनलोड कर लें।
  • आगे प्रोसेस के लिए आपको व्हाट्सएप पर जाना होगा।
ये भी पढे़ं- टीचर्स डे पर बनाएं डिलीशियस एगलेस ट्रफल केक, जानें 30 मिनट रेसिपी

How to Send Happy Teachers Day Stickers Via WhatsApp

  1. अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
  2. यहां पर अपने टीजर या जिन्हें स्टिकर भेजना चाहते हैं उनके चैट बॉक्स को ओपन करें।
  3. इसके बाद आपको नीचे की तरफ + का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
  4. टैप करने के बाद डाउनलोड किए गए स्टिकर ऐप को जोड़ें।
  5. यहां पर मौजूद सारे स्टिकर आपको व्हाट्सएप पर सेंड करने के लिए शो हो जाएंगे।
  6. अपने पसंद का स्टिकर देखकर आप सेंड कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- Happy Teachers Day Wishes: अपने टीचर्स को ऐसे दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, ये हैं 8 खास मैसेज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.