Grelife 1500W PTC Room Heater: दिनभर चलने पर भी नहीं खर्च होगी बिजली, जानें इस हीटर की खासियत और कीमत
Grelife 1500W PTC Room Heater: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लोगों ने अपने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए है। सुबह-शाम की चल रही ठंड में रजाई के बिना गुजारा मुश्किल है। और तो और लोगों ने गीजर समेत हीटर को भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन सबके इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है।
गर्मी के मौसम की तुलना में सर्दियों में अधिक बिजली का बिल आने लगता है, जिसका कारण गीजर और हीटर का चलना माना जाता है। इन चीजों का इस्तेमाल करना तो बंद नहीं किया जा सकता लेकिन इनके इस्तेमाल के साथ बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे दिन चलने पर भी बिजली का बिल ना के बराबर आएगा।
अभी पढ़ें – कई यूजर्स के लिए जारी हो रहा है Jio Welcome Offer, जानें कैसे फ्री में मिलेगा 5G?
घर में ले आएं ये रूम हीटर
दरअसल, हम Grelife 1500W PTC हीटर की बात कर रहे हैं, जो बिना बिजली खर्च के चलता है। इसके इस्तेमाल से ठंडा कमरा भी गर्म हो जाता है। आप इस हीटर को ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। ये हीटर सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर आपके कमरे को गर्म करता है।
Grelife 1500W PTC Room Heater Price In India
कीमत पर अगर गौर करें तो Grelife Room Heater के दाम थोड़े ज्यादा होते हैं। हालांकि, इसकी खासियत अन्य की तुलना में बेहतरीन है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से आप इस हीटर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 6,500 रुपये है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से छूट के साथ खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – iQoo 11 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से होगा लैस
Grelife 1500W Room Heater Specifications
बात करें खासियत की तो ये एक सोलर हीटर (Solar Heater) है जो धूप से चार्ज होकर चलता है। ये हीटर तीन मोड के साथ आता है। इसमें आपको High-1500w, Low-1000w और Eco Mode का ऑप्शन मिलता है। ये चलने पर बिना किसी शोर के कमरे को गर्म कर देता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.