---विज्ञापन---

10 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट साउंड बार, अब घर ही बन जाएगा सिनेमाहॉल

Best Soundbar under Rs 10000: अगर आप क्रिकेट और फिल्मों का मज़ा दमदार साउंड के साथ लेना चाहते हैं तो आपके लिए साउंडबार बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। यहां हम आपके लिए 10 हजार से कम कीमत वाले वैल्यू फॉर मनी मॉडल बता रहे हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 18, 2024 15:14
Share :

Best Sound Bar under 10000: जब से बिग साइज स्क्रीन स्मार्ट टीवी मार्केट में आने लगे हैं तब से साउंडबार की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। आजकल साउंडबार काफी किफायती हो गये हैं। कम कीमत में अब आपको हाई क्वालिटी ऑडियो वाले साउंडबार आसानी से बाजार में मिल जायेंगे। इन दिनों IPL की धूम मची हुई है जबकि OTT पर नई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।अब बिना साउंडबार के तो मज़ा पूरा नहीं होगा। ऐसे में अगर आप  एक अच्छा और वैल्यू फॉर मनी साउंड बार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं…

GOVO GOSURROUND 950 साउंडबार

  • कीमत: 7,999 रुपये

अगर आप एक किफायती साउंडबार की तलाश में हैं तो आप Govo Go surround 950 साउंडबार को चुन सकते हैं। यह 280W और 5.1 चैनल से लैस है। इसमें 6.5 इंच का सब-वूफर मिलगा जो हैवी बास का अनुभव देता है। फीचर्स की बात करे तो इसके साथ रियर ड्यूल सैटेलाइट्स, HDMI, AUX, USB , ब्लूटूथ, 5 Equalizer मोड्स की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। अमेजन इंडिया पर यह साउंडबार आपको 7,999 रुपये की कीमत में मिल जायेगा।

---विज्ञापन---

JBL Cinema SB241 साउंडबार

  • कीमत: 8,499 रुपये

JBL के साउंडबार अपनी शानदार ऑडियो क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं।आप कंपनी का Cinema SB241 मॉडल चुन सकते हैं। ये डॉल्बी डिजिटल के साथ आता है। यह साउंडबार 110W और 2.1 चैनल से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें रिमोट कंट्रोल, HDMI ARC, ब्लूटूथ और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। ब्लूटूथ के जरिये आप इस साउंडबार को अपने स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसका साउंड काफी क्लियर और हैवी बास मिलता है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 8,499 रुपये है।

ZEBRONICS Juke BAR 7400 PRO साउंडबार

  • कीमत: 6,999 रुपये

ज़ेब्रॉनिक्स ब्रांड का Juke BAR 7400 PRO साउंडबार आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 180W और 5.1 चैनल इफ़ेक्ट के साथ आता है। इसमें एक 6.5 इंच का सबवूफर  और डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर्स मिलते हैं। इसके साथ आपको एक फुल फंक्शन रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, AUX, USB और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये से कम का 6000mAh बैटरी का 5G Smartphone भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Jyoti Singh

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 17, 2024 11:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें